पेयजल सकंट को दूर करने के लिए समाजसेवी मचार पानी टैंकर से कर रहे नि:शुल्क पेयजल सप्लाई

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
इतिहास गवाह हे पहाड़ों की रानी को जब देश के लोगो ने बसाया तो पानी की पूर्ण व्यवस्था की थी। मेघनगर पूर्व नगर परिषद के चुनाव में जब यहां पर जनप्रतिनिधियों को मतों का आशीर्वाद दिया तो जल के साथ साथ नगर की कई ज्वलंत शील समस्याओं से निजात पाने के लिए यहां के लोगों ने पूरा आशीर्वाद मेघनगर के जनप्रतिनिधियों को दिया। लेकिन पूर्व की सरकार व मेघनगर नगर परिषद की अनदेखी के कारण पेयजल स्रोत सूखने की कगार पर हैं। इस बार मेघनगर शहर में 15 हजार की आबादी ने पानी समस्या का सामना किया है। परिषद के सारे प्रयास असफल होते जा रहे है। उस परिषद की बात क्या करें जो कान में तेल डालकर बैठे हुई है। हम बात कर रहे हैं मेघनगर के उन असहाय और जरूरत मद लोगो की जो पय जल समस्या से जूझ रहे है। इन दिनों कमलेश हाडू मचार मित्र मंडल द्वारा गर्मी से निजात दिलाते हुए हर वार्ड से मोहल्ले फलिये फलिए में नोतपा की गर्मी होने के बावजूद भी हजारों लीटर पानी टैंकर के माध्यम से निशुल्क को दिया मेघनगर निवासियों दिया जा रहा है। कमलेश मचार मित्र मंडल द्वरा घरों में निशुल्क पानी के साथ नगर में चल निजी समाज सेवीयो के प्याऊ को भी पानी का निशुल्क सप्लाई दिया जा रहा है। जिससे नगर के ग्रामीणों एवं शहरी क्षेत्र के छोट-छोटे मोहल्लों में निशुल्क पानी मिलने से राहत की सांस ली है।कमलेश मचार मित्र मंडल मेघनगर की जनता ने शुभाशीष देते हुए इस नेक कार्य के लिए सराहा जा रहा है।

)