अखिल विश्व गायत्री परिवार राष्ट्र को सशक्त बनाने हेतु 2 जून विश्व में 2 लाख चालीस हजार घरों में करेगा सामूहिक यज्ञ का आयोजन

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
रविवार 2 जून को देश में 9 से 11 बजे के बीच यज्ञ होगा जिसमे 24 गायत्री मंत्र 3 महामृत्युंजय, 1 सूर्य मंत्र की आहुति होगी । उद्देश्य घरो में, बच्चों में व पुरे भारत देश में सुसंस्कारों का जागरण हो, पर्यावरण शुद्ध हो, बीमारियां जैसे स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया आदि का समूल नाश हो। इसलिए यह प्रयोग एक साथ एक समय में होने जा रहा है । इसे 2 करोड़ से भी अधिक लोग करेंगे एक समय पर करेंगे। हम यज्ञ न कर पाये तो हमारे घरो में 5 दीपक लगा कर भावनात्मक रूप से जुडक़र दीपयज्ञ से अपनी भागीदारी समर्पित करे। उक्त बात नानपुर के श्री राम मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा नारियों के लिए विशेष नारी जागरण सशक्तिकरण एवं आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शांतिकुंज से पधारी उषा किरण दीदी ने कही । उन्होंने परिवार के बारे में बताते हुए कहा कि आदर्श परिवार से ही सभ्य समाज की रचना होती है ।अत: नारी जो कि परिवार की धुरी है एवही आदर्श परिवार निर्माण की आधार है । परिवार सूत्र से अवगत कराया गया ।साथ ही नारी को सशक्त बनने के लिए शिक्षाए स्वास्थ्य, संस्कार एवं स्वावलंबन के माध्यम से सशक्तिकरण के सूत्र बताए गए । आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी विषय के अंतर्गत नारी कैसे श्रेष्ठ संस्कार वान पीढ़ी को जन्म दे एइसके लिए उन्होंने पावर पॉइंट प्रोजेक्ट के माध्यम से गर्भ संस्कार के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक पक्ष को बताया। जिसमें रामकृष्ण जैसी संतान की उत्पत्ति समाज में फिर से हो सकती है। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा राष्ट्र की समर्थ एवं सशक्त बनाने हेतु 2 जून को पूरे विश्व में 2 लाख चालीस हजार घरों में एक दिन एक साथ विभिन्न स्थानों पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय पर सभा मे जानकारी दी गई ।सभी भाई बहनों को इस राष्ट्र जागरण विभीषिका निवारण के पुण्य कार्य करने हेतु प्रेषित किया। छत्तीसगढ़ से आई उषा किरण दीदी एवं रुकमणी दीदी एवं पार्वती चौहान दीदी एगायत्री शक्तिपीठ जोबट से पधारे महिला मंडल अध्यक्ष केसर राठौड़ एवं आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की जिला प्रभारी वंदना वाणी के द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। सफल कार्यक्रम के आयोजनकर्ता स्थानीय गायत्री परिवार की महिला मंडल की मातृशक्ति का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य लीलाराम वाणी व मन्नालाल वाणी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन वाणी समाज महिला मंडल अध्यक्षा गायत्री वाणी ने किया।
)