मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक, मतदान करने की दिलाई शपथ

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। जिले की जनपद पंचायत रामा के अंतर्गत ग्राम रोटला में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में जिले से डीपीसी रालूसिंह सिंगाड,जनपद पंचायत रामा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी संगीता गुण्डिया, बीईओ रामा आशा कुरैशी, बीआरसी दिलीप ढाक ,एडीईओ वास्केल सर,आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक आशा शर्मा,प्रधानाध्यापक गौरी कटारा, ब्लॉक समन्यवक पेसा विजु मावी,महिला बाल विकास से सुपरवाइजर किरण भाबोर मेडम सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे!कार्यक्रम में सभी कर्मचारी अधिकारीगणों ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया साथ ही मतदाताओं को लोकतंत्र के अधिकारो के बारे में बताया! कार्यक्रम के दौरान मेहँदी प्रतियोगिता से भी मतदान करने के लिए महिलाओ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का सन्देश दिया! कार्यक्रम में आजीविका मिशन से जुडी लगभग 300 से अधिक महिलाओ सहित बड़ी मात्रा में ग्रामीण जन पुरुष मतदाताओं ने भाग लिया और शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ग्रहण की।