304 मतदान केंद्रों के लिए 334 मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण

May

थांदला। लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण के तहत 13 मई को झाबुआ लोकसभा में मतदान होगा। जिसके लिए थांदला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 194 में लगे मतदान दलों का प्रशिक्षण  4 से  7 मई तक जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी तरुण जैन के निर्देशन में एकलव्य आवासीय विद्यालय अगराल में प्रारंभ हुआ।

चार दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में थांदला विधानसभा के 304 मतदान केंद्रों के लिए 334 मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रतिदिन 84 मतदान दलों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। इन दलों में पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2, 3 है। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को मोक पोल, मशीनों के कनेक्शन व अन्य सभी प्रपत्र  को भरना सिखाया जा रहा है ताकि मतदान के समय व पश्चात किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। आज के प्रशिक्षण में सहज योग संस्था द्वारा तनाव मुक्त निर्वाचन के लिए सभी मतदान अधिकारियों को ध्यान भी करवाया गया, जिससे सभी मतदान अधिकारी ध्यान के माध्यम से तनाव मुक्त होकर निर्वाचन कार्य कर सके। सहायक रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि थांदला विधानसभा के 304 मतदान केदो में 35 पिंक बूथ,4 आदर्श मतदान केंद्र, 2 यूथ मतदान केंद्र व 1 दिव्यांग मतदान केंद्र होगा। आज के प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान, सहायक आयुक्त निशा मेहरा व मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी ने भी मतदान कर्मचारियों से संवाद कर निर्वाचन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।