संग्रहित कचरे को गांव से दूर नष्ट करवाने के बजाय रात के अंधेरे में जलाया जा रहा, आमजन परेशान 

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम पंचायत रायपुरिया ने ग्राम में विभिन्न स्थानों पर कचरा संग्रहित करने के लिए शासन से प्राप्त हजारों रुपए की राशि से नाड़ेफ़ (कचरा पात्र) का निर्माण करवाया निर्माण करने के बाद ग्राम पंचायत इन्हें अब देखना भूल गई विभिन्न स्थानों पर बनाए गए नाड़ेफ़ अब दयनीय स्थति में है।

देखरेख के अभाव में इन नाडेफो मे कचरा भरा पड़ा है तो कही मक्खियां भिन्न भिन्ना रही है आबादी इलाको में बने इन नाडेफो की सफाई नही होंने से इसकी गंदगी से बीमारियों का भी डर है दरअसल पंचायत दर्पण पर लगें बिलो को देखे तो ग्राम पंचायत रायपुरिया स्वछता के लिए कचरा वाहन के नाम पर हजारों रुपए का डीजल खरीद रही है लेकिन इन नाडेफ में एकत्रित कचरे को उठवाकर गांव के बाहर नष्ट करने के बजाय रात के अंधेरे में जलाया जा रहा है अस्पताल परिसर के सामने आबादी इलाके में बने कचरा पात्र में एकत्रित कचरे को रात के अंधेरे में जलाने से आमजन को दिक्कत हो रही है यहां पब्लिक न्यूसेंस का भी खतरा बन रहा है। दिन की भीषण गर्मी के बाद शाम को ताजी व शुद्ध हवा भी ग्रामीण घर आंगन में बैठ नहीं ले पा रहे है टहलने जाने वाले ग्रामीण भी अस्पताल परिसर के सामने से गुजरते है तो ग्राम पंचायत को कोसते है शासन ने इन नाडेफ के लिए ग्राम पंचायत को हजारों रुपए दिए,कचरा वाहन के लिए डीजल न वाहन मेंटेनेंस के लिए हजारों रुपए महीना खर्च हो रहा है यह राशि आमजन की सुविधा के लिए खर्च के लिए दी जाती है लेकिन खर्च हो रहे हजारों रुपए के बाद भी आमजन ग्राम पंचायत द्वारा संग्रहित कचरे को नष्ट नही किए जाने के बजाय जला देने से परेशान है नाडेफ पर ग्राम पंचायत ने एक कदम स्वच्छता की ओर का लेखन करवाया है आमजन इसका पालन भी कर रहे और कचरा यहां संग्रहित कर रहे लेकिन अपने ही लेखन का ग्राम पंचायत खुद पालन नही कर रही ।

इनका कहना है 

इस सम्बंध में ग्राम पंचायत के सचिव तोलसिंह निनामा का कहना है कि ग्राम पंचायत कचरा नही जला रही है किसी ने जानबूझकर यह कचरा जलाया है जिसे बुझाया भी गया है इन कचरों को यहां से जल्द उठवाया जाएगा ।