लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक व शतप्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ

May

शालु रामसिंह मुणिया, परवलिया

समीपस्थ ग्राम पंचायत मियाटी जनपद पंचायत थांदला में स्वीप गतिविधियों के तहत आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं (जिला स्वीप नोडल) जितेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले में प्रतिदिन नवाचारों से परिपूर्ण स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी सन्दर्भ में सहायक रिटर्निग ऑफिसर श्री तरुण जैन व जनपद सीईओ देवेन्द्र बराड़िया ने थांदला जनपद क्षेत्र में प्रशासनिक अमले को घर-घर पहुंचाकर मतदाताओं को मतदान करने की नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे की हर घर मतदान से अछूता ना रहे और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इस गतिविधियों में ग्राम पंचायत मियाटी में मतदाता जागरूकता कार्यकम,के तहत स्थानीय भाषा भीली गीत, भीली में शपथ और मतदान का महत्व बताया गया। थांदला जनपद के ग्राम पंचायत मियाटी में आयोजित इन गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय भीली बोली में महिलाओं द्वारा गीत गाकर शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया। ग्राम पंचायत के सचिव रामसिंह मुणिया ने विस्तार से मतदान का महत्व बताया गया, साथ ही मतदान करने के लिए वोटर इन्फोमेशन स्लिप के साथ आवश्यक 12 दस्तावेज के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

शपथ ओर गीत के उपरान्त समस्त ग्राम वासियों को मतदाता जागरूकता के तहत घर घर जाकर पीले चावल देकर आगामी 13 मई को अधिक से अधिक लोगो को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गयी। स्वीप कार्यक्रम में क्लस्टर प्रभारी सोनू बामनिया बूथ लेवल कर्मचारी गण राजू खड़िया, मोहन वसुनिया सहायक सचिव बहादुर भाबर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एनआरएलएम के कर्मचारी शिक्षक समेत बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित थे।