फुटतालाब अहंकार व्यक्ति को पतन की ओर ले जाता है – कृष्णा प्रियाजी

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर

अहंकार रहित जीवन जिये किसी को कष्ट दिए बिना जिये अहंकारी व्यक्ति का पतन हो जाता है भगवान संतो और अपने श्रेष्ठ भक्तो  के लिएँ वैकुंठ को छोडकर आ जाते है भगवान नरसी की कथा यही प्रमाणित करती है यदि आपको अपने इश्वर पर विश्वास है उनके भजनों को उनके सत्संगों को अगर आप अपने जीवन में कष्ट को सहने के बाद भी करते रहते हैं तो ईश्वर आपकी सहायता के लिए सदैव पहुँचते हैँ….।

शुक्रवार को फुटतालाब के मंच पर  व्यास पीठ से प्रसिद्ध कथा वाचक श्री कृष्ण प्रिया जी ने यह विचार नानी बाई के मायरे की कथा के समय कहे….शुक्रवार देर रात मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक महोत्सव श्री मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव पर नानी बाई के मेरे का भाव विभोर कर देने वाला समापन हुआ इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र रणमल जैन श्रीमती सीमा जैन अंकित जैन पूजा जैन जैकी जैन और परिवार ने नानी बाई का मायरा भरा और भगवान कृष्ण की झाँकी  लेकर मंच पर पहुंचे भाव कर देने वाले दृश्य को देखने वाली महिलाएं और वहां पहुंचे श्रद्धालु भाव विभोर दिखाई दिए मंच पर झांकी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने भगवान नरसी मेहता की कथा को जीवंत स्वरूप दे दिया समाजसेवी श्री जैन और मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने लोगों से आग्रह किया है कि आज होने वाली मथुरा वृंदावन की रासलीला और आगामी समय के प्रतिदिन के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे यह कार्यक्रम विशेष रूप से आचार संहिता का पालन करते हुए किया जा रहा है प्रतिदिन मंदिर पर जहां श्री राम भक्त हनुमान की महा आरती हो रही है वही मंदिर का आकर्षक श्रंगार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है नानी बाई के मायरे के समापन पर प्रसिद्ध कृष्णवाचक श्री कृष्ण प्रिया जी ने जहां श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन  उनके परिवार और मंदिर समिति का विनम्र आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने उनको सुनने के लिए पहुंची बड़ी संख्या में महिलाओं का भी अभिवादन किया और कहा कि जीवन में ईश्वर की भक्ति ही वह मार्ग है जो आपको मुक्ति की ओर ले जा सकती हैउन्होंने उपस्थित जन समुदाय और कृष्ण भक्तों से कहा बिना स्नान और प्रभुं  स्मरण करे भोजन नही करना चाहिए।