फुटतालाब में गीता रबारी को सुनने पहुंची भीड़ ने तोडे सारे रिकॉर्ड, कई लोगों को नहीं मिली जगह

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर

श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर पहुँची भारत की जनप्रिय गायक गीता रबारी को सुनने फुटतालाब में सोमवार रात इतनी भीड पहुँची की मैदान छोटा पड गया….स्थानीय लोगों के साथ राजस्थान के कुशलगढ़ गुजरात के दाहोद बड़ौदा और झाबुआ जिले के पेटलावद रायपुरिया थांदला राणापुर पड़ोसी जिले अलीराजपुर की से आयी भारी भीड ने आयोजन स्थल को खचाखच भर दिया आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश रिंकू जैन द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था बनाने के बाद बाद भी लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल सकी लोगों ने बहुत देर तक खड़े-खड़े ही गीता रबारी के गीतों को सुना और आयोजन की भव्यता देखकर गदगद दिखाई दिए।

श्रीगणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में गीता रबारी ने जब भगवान श्री राम श्री राम भक्त हनुमान और खाटू श्याम जी के साथ सांवरिया सेठ और गरबो को गया तो भीड़ धार्मिक भजनों पर भाव विभोर होकर झूलती हुई दिखाई दी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी लगातार को अपने पसंद के गर्भों भजनों की परजियन मंच पर भेजते रहे इसी के चलते कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी एक बार फिर मंच पर पहुंची गीता रबारी ने एक के बाद एक लोगों की पसंद के गीत और गरबो को गाया फुटतालाब के के मंच पर पहुँची प्रसिद्ध गायिका गीता रबारी ने जहा पहले श्री राम भक्त हनुमान के फुटतालाब में दर्शन किए वहीं उनके स्वागत और आयोजन की भव्यता को देखते हुए उन्होंने कहा कि इतने छोटे कस्बे में इस तरह का बडा आयोजन और भीड  देखना उनके लिए अभूतपूर्व अनुभूति है मंच पर उनका स्वागत आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती सीमा जैन नीता जैन पूजा जैन अंतिम वाला जैन बिन्नी जैन रिनिश जैन तनिष्क जैन के साथ जैकी जैन ने किया….फुटतालाब में श्रीरामभक्त हनुमान जी  जयंती की पूर्व संध्या पर गीता रबारी ने यह भगवा रंग , जय श्रीराम राजा राम जैसे भजन गाकर धर्म प्रेमियों की आस्थाओं को मजबूत किया…. आज फुट तलाव में रात 9:00 बजे होने वाले कवि सम्मेलन में भारत के बड़े कवि  जिसमें विशेष रूप से जानी बैरागी मनिका दुबे अमन अक्षर सुनील व्यास सुरेश अलबेला , विनम्र जैन और निसार पठान काव्य पाठ करेंगे श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर आयोजित कवि सम्मेलन के लिए मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज जो श्री रामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा ने धर्म प्रेमी  जनता से इस आयोजन में पहुँचने का आग्रह किया है इस अवसर पर गीता रबारी और आयोजको ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोगो से अपने मतदान अधिकार का उपयोग करने की अपील भी की।

श्री जैन ने हनुमान जी की महाआरती….लगाया छप्पन भोग

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध स्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जयंती के दिन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन ने शुभ मुहूर्त में जहां श्री हनुमान जी की महाआरती की वही उनको 56 भोग भी लगाया इस अवसर पर विशेष रूप से मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज और भारी संख्या में धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी महाआरती के बाद विशाल और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का लाभ लिया इस अवसर पर फुटतालाब में विराजित श्री राम भक्त हनुमान जी की जीवंत प्रतिमा को चोला चढ़ाकर उनका भाव विभोर कर देने वाला श्रृंगार भी किया गया था जिसके दर्शन करने के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा।