फुटतालाब में श्री बाँकेबिहारी की स्तुति के साथ शुरू हुई रासलीला का माखन चोरी की बाल लीला के साथ हुआ अभूतपूर्व समापन

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे प्रसिद्ध श्री हनुमान जयंती महोत्सव में लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर के धार्मिक  कार्यक्रमों का क्रम जारी है यहाँ पर श्री बृजरास राजेश्वरी लीला संस्थान के द्वारा मथुरा वृंदावन की लोकप्रिय और पारंपरिक रासलीलाओं का मंचन बहुत ही भावनात्मक और पारंपरिक तरीके से किया गया जिसमें लोग आस्थाओं के साथ भगवान श्रीराधेकृष्ण की भक्ति में डूबते हुए दिखाई दिए। 

संस्थापक  निरंजन लाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मथुरा वृंदावन के कलाकार भगवान श्री कृष्ण की रासलीलाओं की प्रस्तुतियां दे रहे हैं फुटतालाब में आकर इस तरह की प्रस्तुतियाँ देना उनके लिए गर्व की अनुभूति होने जैसा हैँ…. कार्यक्रम का प्रारंभ श्री बांके बिहारी की स्तुति के साथ हुआ जिसमें आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य  सुरेश चंद्र पूनम जैन की धर्मपत्नी सीमा सुरेश जैन ने युगल सरकार को तिलक लगाकर  आरती कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया इसके पश्चात  हरिदास संत जी का संकीर्तन  हनुमान चालीसा का पाठ युवा युगल जोड़ी का स्वागत तिलक कार्यक्रम हुआ…. वही भगवान शंकर का दीपक नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम में सखियों द्वारा सरकार का सिंगार दर्शन मोड नृत्य वही प्रिया प्रीतम जी का प्रथम मिलन श्री कृष्ण जी की माता यशोदा के द्वारा गोद भराई श्री राधा कृष्ण की रास लीलाएं और फूलों की होली का प्रसंग लोगों को लगातार आकर्षित करता रहा कार्यक्रम के समापन में भगवान श्री कृष्ण की माखन चोर लीला ने लोगों को भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं के बहुत निकट होने का आभास करवाया दिया। 

आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भगवान श्री बेणेश्वर मारुति हनुमान मंदिर पहुंच रह रहे हैं आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य  सुरेश चंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया और राजेश रिंकू जैन के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज और जैकी जैन ने लोगों से आज होने वाली श्री हनुमान जयंती की भजन संध्या जिसमें हेमंत बृजवासी अपनी प्रस्तुति देंगे विशेष रूप से आने का आग्रह किया हैँ….कार्यक्रम में पहुँचे श्रीपशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के पुजारी श्री कैलाश भट्ट द्वारा समाजसेवी सूरेश चंद्र  पूरणमल जैन का दुपट्टा नारियल एवं पशुपतिनाथ जी का चित्र भेंट करके अभिनंदन किया गया।