युवक पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा

- Advertisement -

जोबट। नगर में पिछले दिनों एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा एक आदिवासी दलित हरिजन समाज के युवक पर जानलेवा हमला किया और मारपीट की है जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हुआ और उसका उसका उपचार जारी है, उक्त मामले को लेकर कोटवार समाज के द्वारा आरोपियों पर उचित कार्रवाई और एट्रोसिटी की मांग को लेकर एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। 

जोबट में पिछले दिनों होलिका दहन के दिन एक विशेष समुदाय मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा समूह बनाकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया है जिसमें आदिवासी दलित कोटवार समाज का युवक सुमित पिता गुलाब भिंडी पर जानलेवा हमला किया और जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हुआ। इस हमले में 40 से 50 लोगो का एक समुह बनाकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने की घटना को अंजाम दिया गया था, उक्त घटना मे गंभीर घायल हुए सुमित को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया था जहां से उचित उपचार हेतु उसे अन्यत्र रेफर किया है जो कि वर्तमान में दाहोद के एक अस्पताल में उसका उपचार जारी है जिसे आईसीयू में वहां पर रखा गया उसके सर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल वह बेहोश हालत में है जिसका उपचार वहां पर जारी है। उक्त घटना में जोबट पुलिस ने महज दो आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और उन्हें बंद किया जबिक हमले की घटना में 40 से 50 लोग शामिल होने की जानकारी सामने आई है और सभी हमलावर आरोपी बेखोफ होकर बाजार में घूम रहे जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही। उक्त मामले को लेकर अलीराजपुर जिला कोटवार समाज के द्वारा एक ज्ञापन गुरुवार को अलीराजपुर एसपी महोदय के नाम से जोबट तहसीलदार सुनील राणा ओर थाना प्रभायी सोनू सितोले को दिया और ज्ञापन में मांग की है कि सभी पर आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई की जावे और सभी पर एट्रोसिटी लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है और ज्ञापन में कुछ आरोपियों के नामो का उल्लेख भी किया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कोटवार समाज के साथ ही आदिवासी समुदाय के अन्य लोग सामाजिक संगठनो के कार्यकतर्ता मौजूद थे।