ग्राम व नगर सुरक्षा समिति की बैठक में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रशासनिक अमले ने लिये महत्वपूर्ण निर्णय

- Advertisement -

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कठिवाडा ग्राम पंचायत एव नगर सुरक्षा समिति ने आज शाम थाना प्रांगण मे बेठक कर तहसीलदार सन्तुष्टि पाल व टीआई मगन सिग कटारे जनपद सीईओ कि उपस्थिति मे अहम फेसला लिया हे जिसमे शुक्रवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार के दिन ज्यादा भीड़ भाड़ होना ओर सोशल डिस्टेसिंग का कोई भी पालन नही करता जिससे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी प्रतिष्ठान बन्द रखने का फेसला लिया हे। शुक्रवार हाट बाजार के दिन बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी दुकानें नही लगाने दि जाएगी यह तय किया गया हे स्थानीय व्यापारियों ने कहा की बहार से आने वाले व्यापारियों को नगर मे दुकान लगाने से रोकने पर वह ग्रामीण इलाको मे जाकर भीड़ लगाते हे। उपस्थित व्यापारियों ने कहा की पुलिस दो जगह पाइंट बनाए गुजरात से आने वाला मार्ग को बड़ा खेडा ओर आजाद नगर कि ओर से आने वाले को संयडा ग्राम मे रोका जाए ताकि नगर मे दुकानें ना लगे ओर भीड़ भाड़ ना हो थाना प्रभारी ने कहा नगर मे दुकानें नही लगने दि जाएगी तहसीलदार सन्तुष्टि पाल ने कहा की व्यापारी भी अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंनसी का ध्यान रखे ओर ग्राहकों से भी मास्क का उपयोग करने को कहे। हालाकि इसका को प्रशासनिक आदेश जारी नही किया गया हे सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए ग्राम पंचायत ओर व्यापारियों कि सहमति फैसला लिया गया हैं । बैठक मे पारसिग बारिया ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष राठौड़,शाहरुख मंसुरी,अन्तिम गुप्ता, सुमित राठौड़, एजाज मंसुरी, तोहसीब शेख,नजर मोहम्मद एवं फल सब्जी विक्रेता उपस्थित थे।