आबकारी विभाग ने शराब बनाने वाली हाथ भट्टी की जब्त

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में मंगलवार को थांदला में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा मय स्टाफ ग्राम छोटीधामनी, खवासा में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई जिसमें 8 आपराधिक प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), (क), 34(1) (च)के अंतर्गत प्रकरण कायम किए गए। उक्त प्रकरणों में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई तथा लगभग 350 किलो महुआ लाहन जांच हेतु सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। उक्त मदिरा लहान का अनुमानित मूल्य 3 लाख 95 हजार रुपए आंका गया। उक्त कार्रवाई में मु. आरक्षक प्रकाश भाबोर, आरक्षक अर्जुन नायक का सराहनीय योगदान रहा।