एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी नही,अमल न होने से जनता कर्फ्यू लगाने का उद्देश्य सार्थक नही होगा

- Advertisement -

 रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

21 दिन तक जनता कर्फ्यू लगाकर कोरोना के खतरे से निपटने के लिए भूमिका तैयार की जा रही है लॉक डाउन का मतलब लोगो को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोकना है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग अब भी इसको नही समझ पा रहे है । सब्जी,फल,किराना,दवा दुकान पर नियत समय पर लोगो का झुंड रहता है । शोशल डिस्टेन्स का पालन किस तरह करना है ।इसका न तो दुकानदारो को चिंता न ही ग्राहकों लेकिन देखने मे आ रहा है कि प्रशासन भी इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंस (एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी ) का पालन करवाने का कड़ाई से पालन नही करवा पा रहा है नियत समय मे खुलने वाली इन दुकानों पर लोग झुंड में खड़े रह रहे है वहा लोगो की एक दूसरे से दूरी 1 फिट भी नही रह जाती ऐसे में कोरोना के सक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। उपरोक्त दुकानों पर 1 मीटर की दूरी पर ग्राहकों के खड़े रहने लिए लाइनिंग या गोले नही बनाए जा रहे है इसको लेकर यहां लोग झुंड बनाकर समान की खरीदी कर रहे है यह घातक हो सकता है।