देर रात तक बिका किराना, सुबह-सुबह नगर में लगा मेला

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला

रात्रि में 21 दिन का लोक डाउन की सूचना होते ही पूरे नगर में अफरा-तफरी मच गई । 3 दिन से पूर्णता लोग बड़े नगर में बेचैनी छा गई । नगर वासियों में इस बात की चिंता फैल गई कि 21 दिन तक अब गुजारा कैसे होगा । इससे बेचैन नगरवासी किराना की दुकान पर उमड़ पड़े।देर रात तक किराना की दुकान पर इतनी भीड़ रही कि किराना व्यापारी स्वयं भी परेशान हो गए व पुलिस प्रशासन को बीच में पढ़ कर भीड़ को भी करना पड़ा । रात्रि में तकरीबन 1 बजे तक यही क्रम चलता रहा और आमजन जिस भी किराना दुकान पर मौका मिला वहां से किराना सामग्री जुटाने में लग गया । बुधवार सुबह भी लगभग नगर में यही नजारा रहा अब भीड़ जो है ग्रामीण अंचल से आने लगी और वह भी इसी अफरा-तफरी के बीच किराना व अन्य सामग्री जुटाने में लग गई। 21 दिन का लोक डाउन जेहन में लोगों के इस तरह कदर खोफ कर गया कि प्रशासन द्वारा प्रातः 10 बजे तक दी गई छूट में सभी लोगों ने किराना सब्जी फल दूध व अन्य सामग्री का विक्रय किया। परंतु 10 बजे के बाद सख्त व प्रशासन के बाद पूरे नगर में फिर से सन्नाटा छा गया । प्रशासन द्वारा दिनभर मुनादी करवाई गई की आपकी जरूरत कि सारी सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी जैसे हैतू शासन द्वारा दी जाने वाली गाइड लाइन का अनुसरण किया जाएगा व हर एक व्यक्ति को जरूरत का हर एक सामान उपलब्ध करवाया जाएगा ।