सोमवार को कार्रवाई के डर से अस्थाई अतिक्रमण स्वेच्छा से हटे स्थाई अब भी बरकरार लोगो मे जिज्ञासा कब शुरू होगी मुहिम

- Advertisement -

 रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

पेटलावद में चल रही अतिक्रमण की सख्त मुहिम का असर रविवार ओर सोमवार को रायपुरिया में देखने की मिला । दरअसल ग्राम पंचायत ने प्रशासन द्वारा रायपुरिया में अतिक्रमण हटाने की सम्भावित कार्रवाही होने की मुनादी 3 दिन पहले करवाई थी रविवार शाम ओर सोमवार को दिनभर लोगो ने अपने अस्थाई चद्दर वाले ढालीए वाले अतिक्रमण हटा लिए है । लेकिन स्थाई अतिक्रमण अब भी बरकरार है।

यहां हटे अस्थाई अतिक्रमण~

मुख्य मार्ग,राजगढ़ रोड पर पंचायत काम्प्लेक्स के दुकानदारो ओर रहवासियों ने अपने अपने ढालिया चद्दर तंबू आदि हटा लिए रायपुरिया के अधिकांश नागरिकों ने शासन की मुहिम का स्वागत किया और अपने अस्थाई अतिक्रमण हटाकर प्रशासन के पक्ष में अपना समर्थन दिया । और यही एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी है।

यहां नही हटे

हालांकि झाबुआ चौराहे पर स्थित कुछ मकान ओर दुकान के आगे लगे ढालीए अब भी नही हटाए गए है। दरअसल झाबुआ चौराहे से राजगढ़ रोड पर मकानों के आगे ओटले बने है और ओटले के आगे नाली बनाई गई है इन लोगो ने नाली तक अपने ढालीए लगा रखे है नाली का आड़ लेकर यहां कई लोग अपने ढालीए नही हटा रहे है यहां ओटले के नीचे नालियां दब गई यही स्थति ग्राम पंचायत भवन के सामने भी निर्मीत हो रही है यहां भी ओटले के नीचे नालियां दब चुकी है । झाबुआ रोड़ पर पंचायत के नए कॉम्लेक्स के आगे भी दुकानदारो ने कई फ़ीट तक बड़े बड़े ढालीए लगा रखे है । ग्राम पंचायत की ओर से 10 बाय 10 की गुमटियां आवंटित की गई लेकिन गुमटीधारियों ने कई फ़ीट तक ओटले ओर ढालीए लगा रखे है । रायपुरिया में कई जगह बिना डायवर्शन से भी काफी मकान बनाए जा चुके है लेकिन प्रशासन की जानकारी के बावजूद इन पर आज तक कार्रवाही नही पाई ।

*जामली मार्ग सबसे संकरा*

झाबुआ चौराहे से जामली की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनो ओर बहोत ही कम जगह है यहां एक बड़ा वाहन भी आसानी से नही गुजर पाता है यह स्थति पुल तक बनी हुई है यहां काफी अतिक्रमण पसरा है आए दिन जाम की स्थति भी यहां बनती है लिहाजा आवागमन कर रहे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है । कई स्थानीय लोग जामली मार्ग की खस्ता व्यवस्था को दुरुस्त करने के कयास भी लगा रहे है। रायपुरिया के स्थानीय कई लोग प्रशासन के समर्थन मे अपने अतिक्रमण हटाकर सहयोग तो कर ही रहे है पर एक स्थायी समाधान के लिए प्रशासन की सख्त कार्रवाही की जरूरत महसूस की जा रही है ।

सोमवार को कार्रवाही के डर से अस्थाई अतिक्रमण स्वेच्छा से हटे स्थाई अब भी बरकरार लोगो मे जिज्ञासा कब शुरू होगी मुहीम

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

पेटलावद में चल रही अतिक्रमण की सख्त मुहिम का असर रविवार ओर सोमवार को रायपुरिया में देखने की मिला । दरअसल ग्राम पंचायत ने प्रशासन द्वारा रायपुरिया में अतिक्रमण हटाने की सम्भावित कार्रवाही होने की मुनादी 3 दिन पहले करवाई थी रविवार शाम ओर सोमवार को दिनभर लोगो ने अपने अस्थाई चद्दर वाले ढालीए वाले अतिक्रमण हटा लिए है । लेकिन स्थाई अतिक्रमण अब भी बरकरार है।

यहां हटे अस्थाई अतिक्रमण~

मुख्य मार्ग,राजगढ़ रोड पर पंचायत काम्प्लेक्स के दुकानदारो ओर रहवासियों ने अपने अपने ढालिया चद्दर तंबू आदि हटा लिए रायपुरिया के अधिकांश नागरिकों ने शासन की मुहिम का स्वागत किया और अपने अस्थाई अतिक्रमण हटाकर प्रशासन के पक्ष में अपना समर्थन दिया । और यही एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी है।

यहां नही हटे

हालांकि झाबुआ चौराहे पर स्थित कुछ मकान ओर दुकान के आगे लगे ढालीए अब भी नही हटाए गए है। दरअसल झाबुआ चौराहे से राजगढ़ रोड पर मकानों के आगे ओटले बने है और ओटले के आगे नाली बनाई गई है इन लोगो ने नाली तक अपने ढालीए लगा रखे है नाली का आड़ लेकर यहां कई लोग अपने ढालीए नही हटा रहे है यहां ओटले के नीचे नालियां दब गई यही स्थति ग्राम पंचायत भवन के सामने भी निर्मीत हो रही है यहां भी ओटले के नीचे नालियां दब चुकी है । झाबुआ रोड़ पर पंचायत के नए कॉम्लेक्स के आगे भी दुकानदारो ने कई फ़ीट तक बड़े बड़े ढालीए लगा रखे है । ग्राम पंचायत की ओर से 10 बाय 10 की गुमटियां आवंटित की गई लेकिन गुमटीधारियों ने कई फ़ीट तक ओटले ओर ढालीए लगा रखे है । रायपुरिया में कई जगह बिना डायवर्शन से भी काफी मकान बनाए जा चुके है लेकिन प्रशासन की जानकारी के बावजूद इन पर आज तक कार्रवाही नही पाई ।

*जामली मार्ग सबसे संकरा*

झाबुआ चौराहे से जामली की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनो ओर बहोत ही कम जगह है यहां एक बड़ा वाहन भी आसानी से नही गुजर पाता है यह स्थति पुल तक बनी हुई है यहां काफी अतिक्रमण पसरा है आए दिन जाम की स्थति भी यहां बनती है लिहाजा आवागमन कर रहे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है । कई स्थानीय लोग जामली मार्ग की खस्ता व्यवस्था को दुरुस्त करने के कयास भी लगा रहे है। रायपुरिया के स्थानीय कई लोग प्रशासन के समर्थन मे अपने अतिक्रमण हटाकर सहयोग तो कर ही रहे है पर एक स्थायी समाधान के लिए प्रशासन की सख्त कार्रवाही की जरूरत महसूस की जा रही है ।