राजा भैया की पुण्यतिथि पर आयोजित भागवत कथा का आज चौथा दिन, धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

29 मई से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का आज चौथा था दिन मे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम ढोल धमाके व रंग गुलाल फूलों की बरसात के साथ मनाया गया । स्थानी साईं मंदिर पर राजा भैया की पुण्यतिथि पर 29 मई से 4 जून तक चलने वाली भगवत कथा पंडित योगेश्वर जी जोशी के मुखारविंद से हो रही है पूरा पांडाल भरा हुआ था जैसे ही वासुदेव कृष्णा को पांडाल में लेकर आए सभी के मुंह से आल की के पालकी जय कन्हैया लाल की से गूंज उठा नाच गाने शुरू हो गया माखन मिश्री वितरण की गई हल्दी के छापर लगाए गए ऐसा लग रहा था कि वास्तविक में भगवान कृष्णा आ गए सभी जन भावुक हो गए श्रद्धालुओं का इतने भावुक हुए थे अपने पैरों को रोक नहीं सके थिरकने के लिए राजा भैया मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत से काम कर रहे हैं पांडाल के ऊपर पानी के फुहारे लगाए हुए जगह-जगह माखन से बंधी हुई मटकिया तोरण आकर्षण कर रहे थे

)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।