बारिश की खेंच से किसान चिंतित, बारिश के लिए लिया उज्जयनी का सहारा

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
इंद्र देवता को प्रसन्न करने एवं क्षेत्र में अच्छी बारिश हेतु आज 23 जुलाई मगलवार को रायपुरिया,बनी सहित क्षेत्र में सभी नागरिक एवं किसान अपने-अपने घरों से बाहर भोजन बनाकर उज्जैनी मनाएंगे। जिसको लेकर नगरवासियों द्वारा उज्जैनी उत्सव आयोजित करवाने की बात कही है। क्षेत्र में शुरुवाती दौर में अच्छी बारिश होने पर किसानो ने अपने खेतों पर फसलो कि बोवनी कर दी थी, जिसके बाद से लम्बा समय बीत जाने के बाद भी बारिश के दूर-दूर तक आसार दिखाई नही दे रहे है, जिससे किसान चिंतित है। और ऐसी स्थिति में इंद्र देवता को प्रसन्न कर अच्छी बारिश की कामनाओं के लिए आज सभी मिलकर उज्जैनी मनाएंगे। जिससे इंद्रा देवता प्रसन्न हो और क्षेत्र में अच्छी बारिश हो, ओर किसानों की फसल बचाई जा सके। उज्जैनी को लेकर नगर में अलार्म्स भी किया जा रहा है और नगरवासियों से अपील की जा रही है सभी अपने घरों से बाहर जाकर उज्जैनी मनाए।

)