अम्बकेश्वर महादेव से देवझिरी तक दो दिवसीय कावडिय़ों का जत्था कल होगा रवाना

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय इमली गणेश मित्र मंडल व महाकाली मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार निकाली जा रही कावड़ यात्रा इस वर्ष चौथे वर्ष में प्रवेश कर 4 अगस्त को प्रात: 7 बजे नगर के प्रमुख घोडाकुंड नदी स्थित श्री अम्बकेश्वर महादेव मंदिर से जिले के प्रमुख पवित्र स्थल नर्मदा कुंड देवझिरी के लिए पदयात्रा रवाना होगी। दो दिवसीय इस कावड़ यात्रा का पहला पड़ाव 4 अगस्त को जिला मुख्यालय झाबुआ रहेगा जहा श्रद्धालु रात्रि विश्राम कर 5 अगस्त को प्रात: देवझिरी पहुचकर अभिषेक करेंगे। जलाभिषेक व पूजन आरती पश्चात यात्रा थांदला के लिए वापसी करेगी। कावड़ यात्रा प्रभारी पंकज गौड़, जगत शर्मा व विजय जोशी ने यात्रा में शरीक होने वाले श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि जो भी यात्रा में शामिल होना चाहते है वे 3 अगस्त की शाम तक अपने नाम दर्ज करवाएं।
)