कावड़ यात्रियों के काफिले का पुष्पमालाओं से किया स्वागत

- Advertisement -

डॉ.सरफराज खान, उमरकोट
पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा के भाई अमरसिंह, दिलीपसिंह मेडा व पुत्र विक्रम मेडा ने प्राचीन सिंगेश्वर धाम झकनावदा मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्री माही नदी के तट से जल लेकर तीन दिवस में प्राचीन शिव मंदिर देवझिरी पहुंचेगी। इस कावड़ यात्रा के काफिले में झकनावदा ठाकुर पीएस राठौर, कालूसिंह बिलवाल शामिल थे। वहीं कावड़ यात्री जैसे ही उमरकोट पहुंचे वहां पर जनपद प्रतिनिधि सरदारसिंह डोडिया, सरपंच मोहनसिंह डामोर, प्रेमसिंह मवड़ी, बाबूसिंह सिंगार, रामदेवजी मंदिर पंडा भूरालाल राठौड़, अर्जुन भूरिया, राजेंद्र पंचाल, पंच दिलीप डामोर ने कावडिय़ों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कावड़ यात्रियों का पड़ाव रात्रि में प्राचीन झिरी मंदिर बाबा बगासिया में रहेगा और सुबह वहां से कावड़ यात्रा पैदल देवझिरी के लिए रवाना होगी।
)