पुलिस थाने में त्योहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- आगामी त्योहार होली, नवरात्रि एवं रामनवमी को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं। प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता के साथ अपने तीज त्योहार मनाने का पूरा हक है। यह बाते एसडीएम सीएस सोलंकी ने कही। वे पुलिस थाना परिसर में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के बीच आगामी त्योहार के मद्देनजर रखी गई शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होनें कहा आने वाले त्यौहारों के दौरान नगर में शांति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण रहे। इसकी जवाबदारी शहर के सभी नागरिकों की भी है। एसडीएम सोलंकी ने कहा कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेंगे, ऐसे तत्वो को पहले से पहचानना जरूरी है। एसडीओपी राकेश व्यास ने कहा शांति भंग करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति के सदस्य असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें। छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समय पर रहते परिस्थितियों को नियंत्रण में लिया जा सकें। टीआई करणीसिंह सक्तावत ने कहा शांति व्यवस्था में कायम करने में पुलिस की मदद करें। इस अवसर पर सीएमओ एलएस डोडिया, एएसआई बीएस सिसौदिया, स्वच्छता निरीक्षक आनंदविजयसिंह राठौर, सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार विशेष रूप से मौजूद थे।