तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान , प्रशासन लापरवाह

- Advertisement -

अलीराजपुर Live डेस्क के लिऐ नानपुर से ” जितेंद्र वाणी ” राज” की Exclusive रिपोर्ट

तेंदूआ
तेंदूआ
तेंदुए के हमले के सबूत लेकर पहुंचे ग्रामीण
तेंदुए के हमले के सबूत लेकर पहुंचे ग्रामीण

अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने के ” फाटा गांव के कंजर फलिया” के लोग विगत कई महिनों से तेंदुए के हमले मे अपने जानवर लगातार खोते जा रहे है ओर आशंका उन्हें यह है कि कही यह तेंदुआ उनके बच्चो के लिऐ खतरा ना बन जाये । दो दिन पहले भी तेंदुए ने दो बकरों का शिकार किया था । ग्रामीण आज इन बकरों की टांगे सबूत के रुप मे लेकर वन विभाग , पशु चिकित्सालय एंव थाने पहुंचे ओर गुहार लगाई कि उनकी बात गंभीरता से सुनी जाये अन्यथा उनके बच्चो ओर परिजनो की जान खतरे मे पड सकती है । अलीराजपुर लाइव के संवाददाता जितेंद्र वाणी ” राज” को गांव के ” प्रेमसिंह” ने बताया कि हमारे गांव मे हर शख्स भयभीत है मगर प्रशासन गंभीरता से हमारी शिकायत नही ले रहा है ।