लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई- 5 हजार के साथ स्वास्थ्य विभाग का बाबू को रंगे हाथ पकड़ा

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आशीष अगाल की रिपोर्ट

लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने आज अलीराजपुर मे आयुष विभाग के जिला कार्यालय पर मुख्य लिपिक ” महेश कुमार सडैया” को अपने विभाग के चतुर्थ श्रेणी ( 4rth class ) कर्मचारी से 5 हजार रुपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया । सडैया पर आरोप है कि उसने ” बडी सर्दी ” आयुष चिकित्सालय मे पदस्थ विभाग के चपरासी के ” पाट॔ फायनल ” की राशि 1 लाख निकालने के 10 % बतौर कमीशन 10 हजार रुपये मांगे थे ओर टोकन मनी के रुप मे 5 हजार रुपये ले चुका था मगर 5 हजार रुपये देने के बाद चपरासी शशिकांत चौहान ने इसकी शिकायत एसपी लोकायुक्त इंदौर से कर दी ओर आज लोकायुक्त टीम ने यह रेड आयोजित कर मुख्य लिपिक सडैया को धरदबोचा । लोकायुक्त पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे टीआई ” विजय चौधरी ” ने बताया कि आरोपी महेश कुमार सडैया ” को भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 मे गिरफ्तार कर लिया गया है ।