एजेंट ने जमा नहीं की लोन की किश्त, महिला ने पुलिस थाने में की शिकायत

- Advertisement -

कन्हैयालाल की शिकायत महिला ने की है।

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र की भूराघाटा में रहने वाली शहनाज पति आरिफ शेख (39) फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर लोन की किश्त जमा नहीं करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर महिला ने पुलिस थाने में आवेदन दिया। आवेदन में बताया उसने समूह के माध्यम से बैंक स्पंदना स्फूर्ति फायनेंशियल लिमिटेड से 16 सितंबर 2022 को 61 282 रुपए का लोन लिया था। जिसकी 24 किश्त मय ब्याज के फायनेंस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत एजेंट कन्हैयालाल नंदराम खारेल उम्र 24 निवासी पक्का कुआ तह. जावरा जिला रतलाम को जमा कराई थी। एक दिन उसने बकाया 7 किश्त की राशि 16 750 रुपए कन्हैयालाल को एकमुश्त जमा कर लोन खत्म करने को कहा। लेकिन कन्हैयालाल ने यह राशि बैंक में जमा नहीं की। इसकी जानकारी लगने पर उसने थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद नगर को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।