मतदान के लिए मैराथन प्रतियोगिता Run For Bharat कार्यक्रम आयोजित किया

May

झाबुआ। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झाबुआ नगर में राष्ट्रहित में मतदान हेतु मैराथन प्रतियोगिता Run For Bharat कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मैराथन का शुभारंभ सुबह 6:00 बजे राजवाड़ा से मुख्य अतिथि अ.भा.वि.प. मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री मदन वसुनिया जी, मुख्य वक्ता प्रांत सह मंत्री भूषण गहरवाल जी द्वारा किया गया। मैराथन दौड़ राजवाड़ा से प्रारंभ होकर मरी माता मंदिर, सिएम राइज विद्यालय,बस स्टैंड,आजाद चौक से लेकर पुनः राजवाड़ा पर मंचीय कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया।

दौड़ के पश्चात खिलाड़ियों में राष्ट्रहित में मतदान के लिए जागरूकता हेतु श्री मदन वसुनिया जी ने कहा देश को यदि ऊंचाई पर ले जाना है तो युवा का राष्ट्रहित में वोट करना अनिवार्य है तभी हमारा झाबुआ,प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा हम सभी अधिकतम संख्या में मतदान करें एवं कराएं।

वही मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री भूषण गहरवाल जी ने बताया की केसे महाराणा प्रताप जी ने घास की रोटी खाकर राष्ट्र की सुरक्षा की थी,और हमें केवल राष्ट्रहित में मतदान करना हे।

कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 107 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।

प्रथम स्थान जेमाल डामोर 2100

द्वितीय स्थान हरीश गोयल1500

तृतीय स्थान वीरेंद्र गडरिया 1100 पुरस्कार राशि प्राप्त कि।

कार्यक्रम का मंच संचालन भाग संयोजक विनोद गणावा ने किया कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारणी सदस्य भूमिका पंवार,नगर सह मंत्री अंकित चौहान,जिला एसएफएस प्रमुख करण अम्लियार,जिला कला मंच प्रमुख खुशी वसुनिया, कार्यालय मंत्री रवि सिंगार,कॉलेज अध्यक्ष संजय परमार कॉलेज मंत्री वर्षा मेरावत,सक्रिय कार्यकर्ता अलकेश पारगी, सूर्या डामोर, कालुसिंग,अमित चौहान,हेतल पंवार,अनिल भूरा एवं सुमित्रा निनामा उपस्थित रहें।

नगर मंत्री अभिजीत केलवा ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।