संविदाकर्मी काम पर नहीं लौटे तो होगी सेवा समाप्त

- Advertisement -

झाबुआ- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत पदस्थ संविदाकर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल की जा रही है। इस आशय की सीईओ जिपं अनुराग चौधरी ने तत्काल सूचना पत्र जारी कर तामिल कराकर हड़ताल से वापस न आने की दशा में हड़ताल पर चल रहे संविदाकर्मियों की संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के लिए सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया है। इस संबंध में मप राज्य रोजगार गांरटी परिषद भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ हड़ताल पर चल रहे समस्त ग्राम रोजगार सहायकों को तत्काल सूचना पत्र के माध्यम से अनिवार्य रूप से अवगत कराये कि यदि वे अगले कार्य दिवस में अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होते है तो ऐसी दशा में उनकी संविदा सेवा समाप्त कर दी जाएगी।