13 मई को संपन्न होने जा रहे चुनाव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु सेना का फ्लैग मार्च

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

लोकसभा चुनाव हेतु झाबुआ रतलाम अलीराजपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 13 मई को लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होना है क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है इसी तारतम्य में आम्बुआ थाने पर आय सेना के अधिकारियों जवानों ने कस्बे में भरी दोपहर में फ्लैग मार्च निकाला ।

            मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र झाबुआ रतलाम हेतु 13 मई को मतदान होना है चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला चुनाव अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में समस्त थाना क्षेत्र में स्थित मतदान केदो पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस सेना को तैनात किया जा रहा है आम्बुआ पुलिस थाने पर भी सीआरपीएफ 148 डी कंपनी की बटालियन भेजी गई है पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई के मार्गदर्शन में पुलिस तथा सेना के जवानों ने आज 10 मई को भरी दोपहरी में तेज गर्मी के बीच आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ में फ्लैग मार्च कर यह संदेश दिया कि मतदाता बगैर किसी भय डर के मतदान करें तथा बांधा पहुंचाने का प्रयास करने वालों की खैर नहीं है फ्लैग मार्च को नागरिकों ने बड़े कौतूहल से देखा।