धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती, समाजजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली

May

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला मे भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। स्थानीय पट्टाभिराम् मंदिर से ढोल व बेंड बाजे के साथ भगवान परशुराम जी की  भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जिसमे पुरुष पिले व महिलाए लाल वस्त्र में नजर आए । 

शोभा यात्रा का  नगर मे जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर व शीतल पेय,आइसक्रीम के साथ किया गया।शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो आज़ाद चौक,अम्बे माता मंदिर,विजय स्तम्भ होते हुए परशुराम वाटिका पहुंची ।जहा भगवान परशुराम जी का महाभिषेक पंडित सुरेंद्र आचार्य,चेतन आचार्य द्वारा संपन्न करवाया गया तत्पश्चात भगवान परशुराम जी की महा आरती संपन्न हुई। अवसर पर छोटे छोटे बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ श्रीरंग जी आचार्य,केदारेश्वर आचार्य,रमेश उपाध्याय,गुरुद्वरा आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्या, डॉक्टर जया पाठक,नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पंणदा  ,कांतिलाल पाठक,किशोर आचार्य,डॉक्टर महेन्द्र उपाध्याय,बालमुकुंद आचार्य,दीपक आचार्य,नीरज भट्ट, समाज के अध्यक्ष किशोर आचार्य,संयम शर्मा,निरंजन पाठक,दिनेश शर्मा,जयेन्द्र शर्मा ,अनिल पाठक टूना भट्ट,पिंकी पाठक सहित बड़ी संख्या मे महिलाए पुरुष शामिल हुए।महाआरती के बाद समाज के वरिष्ठ जनो एवम  मेघावी छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया व महाप्रसादी का आयोजन भी समाज जनो द्वारा किया गया।