टीका लगवाने में ग्रामीण महिलाओं में आई जागृति, 18 प्लस 240 तो 45 प्लस 60 लोगों वैक्सीन किया कुल एक दिन में 300 पार

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
.नारी जगेगी समाज जगेगा, यही जागृति आज़ टिकाकरण के केन्द्र कन्या उमावि मेघनगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं सहित 18 प्लस के टीकाकरण के दौरान युवतियों की अपार संख्या के बीच देखने को मिला।गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अधयक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने टीकाकरण पश्चात सोशल मीडिया पर संदेश दिया था कि महिलाएं अंधविश्वास अफवाह से परे रहे झिझके जनही सुरक्षा व कोराना की जंग में टीका ज़रूर लगवाए। उक्त संदेश का असर व महिला बाल विकास विभाग वर्करों टिका हेतु प्रेरित करने का असर व्यापक रहा। वेक्सीन हेतु गुड़ा बड़ा, बडलीपाडा, सजेली, झापादरा, पिपलखुटा गुवाली आदि से सहायिका व कार्यकताओं ने टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच टीके लगवाए। कुछ महिलाएं अपने दूध मुंहे बच्चों को गोदी में लिए टिका हेतु उत्साहित दिखी। सुपरवाइजर प्रतिभा वर्मा विमला डोडियार एक एक टीका लगवा चुकी वर्कर की इटी कर रही थी। 45 से अधिक व 18 प्लस के टिकाकरण हेतु भी नारीशक्ति मे उत्साह बरककार था। पंजीयन में दीपिका सीओ जहां लगातार उजास की दीपिका सी एच ओ महिलाओं को समझाइश भी दे रही। विपुल निनामा सी एच ओ पंच पिपलिया भी पंजीयन में लगे।

पहले प्रवेश फिर काउंटर से टोकन फिर प्रतीक्षा रत चेयर पर विश्राम बारी का क्रम आने पर एलाउंस से सूचना फिर गोले में खड़े रहकर मिलाने टीकाकरण कक्ष टिका पश्चात शीतल पेय व छाया में विश्राम ये अनुशासन सेवा रोटरी क्लब अपना के सहयौग से मेघनगर में देखने को मिल रहा है। तो वहीं भाजपा के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक भी लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रोत्साहन एवं जायजा लेने पहुंच रहे हैं बुधवार को भी भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक अपनी टीम के साथ वैक्सीनेशन पहुंचे एवं व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर रोटरी क्लब अपना को धन्यवाद अर्पित किया ओजस्वी कवि निसार पठान भी शौसल मिडिया व वैक्सीनेशन केन्द्र पर कविताओं के जरिए टिके लगवाने का संदेश दे रहे है।एएनएम मंजु पचाल शकुंतला, भुरा, आशा सहयोगी, प्रेमलता संघवी, संगीता डामोर सीएच ओ आदि भी अथक सेवा दे रहे हैं। जिलाधीश सोमेश मिश्रा, सीएम एच ओ जयपाल सिंह ठाकुर का सतत् मार्गदर्शन निरीक्षण अवलोकन से भी टीकाकरण कार्य में तेजी आई है।सी बी एम ओ डॉ सेलक्सी वर्मा डाक्टर विनोद नायक स्वास्थ्य विभाग के प्रदीप नायक, रुबीना ख़ान, दीपक परमार आदि भी सतत टीकाकरण कार्य में मार्गदर्शन कर रहे हैं। रोटरी क्लब अपना के संस्थापक भरत मिस्त्री, पंकज राका, निलेश भानपुरिया, मांगीलाल नायक, महेन्द्र सोलंकी, राजेश भंडारी, जयंत सिंघल,महेश प्रजापत, कयूम खान आदि रोटेरियन समाजसेवी भूपेद्र बरमडलिया आदि भी निरंतर अपना समय सहयोग सेवा दे रहेहै। टीकाकरण हेतु नगर सहित कल्याणपुरा, रंभापुर, भगोर, पिटोल ,थांदला काली देवी के भी युवा स्लाट मिलने पर टीकाकरण हेतु आ रहे हैं।अब स्वास्थ्य विभाग की नयी गाइड लाइन अनुसार आज़ शुक्रवार से 18प्लस के भी ऑफ लाईन पंजीयन प्रकिया शुरू होगी। जिससे ग्रामीण युवाओं की संख्या में इजाफा ओर अधिक होगा।