छात्रा परिषद का गठन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में प्राचार्य की अध्यक्षता में छात्रा परिषद् का गठन किया गया। मेरिट के आधार पर परिषद् का गठन की प्रक्रिया की गयी। इसमें मुख्य सचिव पद पर आशा रामचंद्र निनामा तथा उप मुख्य सचिव पद पर रसिता प्रकाश, सांस्कृतिक सचिव हिमांशी वर्मा एवं महिमा अर्जुन, उपमुख्य सचिव तमन्ना खान, विज्ञान सचिव नम्रता हरवाल उपमुख्य सचिव सना अंसारी, क्रीड़ा सचिव संगीता उपसचिव मनीषा एवं प्रीतिका रेडक्रॉस सचिव पलक प्रदीप, स्काउट सचिव लक्ष्मी बसौड़ एवं उपसचिव रीना बहादुर, अनुशासन सचिव दक्षा राठौर एवं फायजा शैख, प्रीति वाचनालय सचिव सूरता उप सचिव, रजनी बागवानी सचिव मंजलि मचार उपसचिव, हंसा एवं मनीषा स्वच्छता भियान सचिव, श्यामा रामला उपसचिव प्रीति धामनिया एवं मोनू पणदा को नियुक्त किया गया। मुख्य परामर्शदाता केएल सांखला एवं उपमुख्य परामर्षदाता प्रहलाद जोशी प्रधानाध्यापक को बनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जीएस देवहरे एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्रा परिषद को बधाई एवं शुभकामना दी। साथ ही देवहरे ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन फिरोज खान एवं आभार एमएल काग ने माना।