पिटोल प्रीमियर लीग प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

- Advertisement -

पिटोल। क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों की स्मृति और करोना काल में दिवंगत हुए गांव के वरिष्ठ लोगों  को श्रद्धांजलि देने के लिए पिटोल में सर्व समाज के सहयोग से अतुल चौहान युवा मित्र मंडल द्वारा पिटोल प्रीमियर लीग प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 9 दिन चलने वाला आयोजन निर्विघ्नं संपन्न हो गया। रोजाना ग्राउंड के ऊपर खेल के दौरान गांव की सामाजिक लोगों की देखरेख में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आयोजन संपन्न करवाया गया। 

अतुल चौहान मित्र मण्डल द्वारा प्रदीप बड़दवाल की स्मृति में आयोजित 9 दिवसीय द्वितीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का जगदीश बड़दवाल के संरक्षण में हुआ सफल समापन | प्रतियोगिता में पिटोल क्षेत्र की 16 टीमो ने हिस्सा लिया और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जय अम्बे गोल्डन ने स्पार्टन कालाखुट को मात देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया | मुख्य अतिथि नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने दोनों टीमों के कप्तान के साथ मेदान मे टास कराते हुए फाइनल मैच का किया शुभारंभ | जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय अम्बे गोल्डन ने मात्र 7 ओवरों में सलामी बल्लेबाज अमन नकवी की तूफानी शतकीय 132 रनों की पारी की बदौलत 183 रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए स्पार्टन कालाखूंट टीम ने 65 रनों से मुकाबला गवा दिया। विजेता टीम गोल्डन को भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने उनकी ओर से 15555 रूपये नगद तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम को भाजपा पिटोल मण्डल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ की ओर से ट्रॉफी तथा 7777 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया। तृतीय पुरुस्कार 4444 रूपये तथा ट्राफी शिवाजी वारियर्स को राहुल बड़दवाल द्वारा दी गयी | मैन ऑफ द सीरीज रहे गोल्डन के कप्तान विजय नायक जिन्होंने पुरी प्रतियोगिता में हर्फनमोला प्रदर्शन करते हुए अपने बल्ले व गेंदबाजी से प्रतिद्वंदी टीम को धुल चटाते हुए अपनी टीम को अजेय रखा हिंदुस्तान जनरल स्टोर द्वारा ट्राफी व 2100 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया। बेस्ट बैट्समैन निलेश बबेरिया को हाडी हार्डवेयर , बेस्ट बालर हितेश नायक को एच के ज्वेलर्स , बेस्ट केच सुधीर चौहान को प्रियांश मेडिकल व मेंन ऑफ़ द मैच अमन नकवी को दिनेश सरताना की ओर से प्रदान कर सम्मानित किया गया |पुरे टूर्नामेंट में दी गयी समस्त ट्राफी प्रदीप बड़दवाल की स्मृति में उनके बड़े भाई दिलीप बड़दवाल द्वारा दी गई। समस्त गेंदे श्री मारुती नंदन ऑटोमोबाइल हितेश नायक की ओर से दी गई। 

समस्या कोई भी हो खिलाड़ी सीधे संपर्क करे हरसम्भव मदद की जाएगी – भानु भूरिया भाजपा जिलाध्यक्ष

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष के सामने पिटोल के सामाजिक लोगों ने खेल के मैदान की बाउंड्री के लिए तथा कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए उनकी मटकी नेट की मांग रखी गई। जिसमें भानु भूरिया द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि कि मैं बाउंड्री एवं खिलाड़ियों की जो समस्या होगी उसके उसके समाधान के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। समापन अवसर पर पहुचे भानु भूरिया ने अपने संबोधन में सबसे पहले तो अतुल चौहान मित्र मण्डल को सफल व शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए साधुवाद दिया की छोटे गांव में भी इस प्रकार के प्रयास कर एक उच्च स्तरीय समुचित व्यवस्था पूर्ण रात्रिकालीन आयोजन किया | साथ ही खिलाडियों व खेल प्रेमियों का कहा की वे हमेशा खेल व खिलाडियों के लिए समर्पित है किसी भी प्रकार की समस्या हो या आर्थिक मदद चाहिए तो निसंकोच सीधे आकर मिले | साथ ही कहा के वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे की केसे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ को वो अवसर वो मंच और वो सुविधा प्रदान कि जाये जिससे की वे अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखा सके |

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया सहित जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला, लक्ष्मण बारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश बड़दवाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़, जनपद सदस्य प्रियल मेडा, विनोद गाबा, प्रतिक शाह, विक्रम नायक, सरपंच मकन सिंह, तानसिंग वसुनिया, नरेन्द्र भूरिया, पिटोल उपसरपंच किसन नागर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे |