भ्रष्टाचार चढ़ी योजना, सड़क पर बह रहा गंदा पानी, होज में गिर रहे मवेशी

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए की बनाई गई योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया स्वच्छ भारत मिशन के तहत एसबीएम द्वारा नानपुर में गौशाला स्थित रोड पर बनाए होज के लिए नालियों का अधूरा निर्माण मोहल्लेवासियों के लिए एवं स्कूली छात्रों और दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को परेशानी का कारण बना हुआ। 

यह मार्ग नानपुर के मुक्तिधाम तो है शासकीय हाई स्कूल के हजारों बच्चे इसी मार्ग से निकलते हैं। इस मार्ग से निकलते समय यहां पर रोजाना गांव की गंदी नालियों का पानी मल मूत्र का पानी हमेशा भरा रहता है। जिससे बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता हुआ दिखाई देता है मोहल्ले के  तेजमल माली राजेश माली जगदीश महिलाओं में लता ज्योति वाणी पूर्व पंच शीतल माली आदि ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए हमने कई बार शिकायत कर चुके लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। वहीं वार्ड क्रमांक 2 के पंच प्रवीण वाणी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के तहत बगैर पंचों की सहमति से यह लाखों की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जनपथ में इसकी शिकायत भी करेंगे। बनाए गए होज में मवेशी भी कर रहे हैं।