कृषि उपज मंडी झाबुआ के अध्यक्ष व्यापारियों से अवैध वसूली करने में मशगुल : भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ। कृषि उपज मंडी झाबुआ के अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल पर भ्रष्टाचार का खुला आरोप जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने लगाया है एवं कहा कि अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों से चंदा उगाही की जाती है तथा पैसे नहीं देने पर उन्हें परेशान करने और धमकी देने जैसे कृत्य भी किए जाते है। जिपं अध्यक्ष भूरिया ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एक तरफ पहले ही देश के प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से व्यापारी आर्थिक तंगी का शिकार है एवं बेहद परेशान है। उनका व्यापार मंदा चल रहा है। ऐसे में मेंदी के दौर में व्यापारियों के साथ रिश्वतखोरी एवं दलाली करने का कार्य झाबुआ मंडी के अध्यक्ष कर रहे है। उनके द्वारा वाहन पास करने के लिए व्यापारियों से रिश्वत की मांग की जाती है, नहीं देने पर धौंस-धपट की जाती है। यह कार्य दिनभर उनके द्वारा किया जाता है। रात में जोरशोर से चलता है।
रिश्वतखोर पर कार्रवाई की मांग-
जिपं अध्यक्ष भूरिया सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, कांग्रेस नेता गेंदाल डामोर, रूपसिंह डामोर, जिला कांगे्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, कैलाश डामोर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, प्रदेष महिला कांग्रेस सचिव सायरा बानो, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना आदि ने कलेक्टर से रिश्वतखोर एवं भ्रष्टाचार के लिप्त कृषि मंडी अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।