बिरसा मुंडा जयंती पर विशाल वाहन रैली में 472 चार पहिया वाहन के विशाल काफिले के साथ पहुंचे कट्ठीवाड़ा

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
= ===
अलिराजपुर । क्रांतिसुर्य, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज अलीराजपुर द्वारा नगर के टंकी ग्राउण्ड से विशाल वाहनों के काफिले के साथ बस स्टेण्ड होते हुए नीम चौक, झंडा चौक होते हुए टंट्या मामा चौराहा पहुंचकर टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात् यह काफिला कट्ठीवाड़ा पंहुचा जहा पर बिरसा मुंडा मूर्ती स्थापना एवं महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस काफिले में सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले सहित कुक्षी, धार, बड़वानी, इंदौर, खंडवा आदि जिले के समाजजन भी सम्मिलित हो गए जिससे यह काफिला देखते-देखते करीब 400 वाहनों की लंबी कतार में तब्दील हो गया। इस काफिले में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा भी शामिल हुए । वही बिरसा ब्रिगेड, जयस, आकाश सहित सभी सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी शामिल रहे। आदिवासी समाज के सक्रीय कार्यकर्ता नितेश अलावा ने बताया की भगवान् बिरसा मुंडा की मूर्ती स्थापना कार्यक्रम कट्ठीवाड़ा में शामिल होने अलीराजपुर क्षेत्र से लगभग 3 से 4 हजार लोग शामिल हुए एवं अन्य जिलो से आये लोगो का अलीराजपुर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस कड़ी में मनावर विधायक डॉ. हिरा अलावा, विक्रम अछालिया, महेन्द्र कन्नौज, राजस्थान से भंवरलाल परमार, सिमा वास्केल आदि का फुलमालाओ से जोरदार स्वागत किया गया। उसके पश्चात् सभी रैली के रूप में कट्ठीवाड़ा पहुंचे। इस अवसर पर जयस जिला अध्यक्ष मुकेश रावत, आदिवासी छात्र संगठन के सालम सोलंकी, मुलसिंग बंडोडिया, अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष रतन रावत, आकास के भंगुसिंह तोमर, केरम जमरा, सुनील डुडवे, बिरसा ब्रिगेड के गुड्डू सेमलिया, मालसिंग तोमर, रमेश डावर, सुरेन्द्र चौहान, राजेन्द्र रावत, देवीसिंह मंडलोई जयस के विक्रम चौहान, अरविन्द कनेश, रितु लोहारिया आदि उपस्थित थे ।

)