देश में शान्ति सदभाव के लिए गांधी संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

– 2 अक्टुम्बर माह से चली रही गांधी संकल्प यात्रा का समापन थांदला मे हुआ। गांधीजी के सिद्धांतो को जनजन तक पंहुचाने उद्देष्य से आयोजित गांधी संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर स्थानीय बस स्टेंड परिसर पर सफाई अभियान चलाया गया ,सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा ,नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा, भाजपा नेता दिलीप कटारा, गणराज आचार्य, राजेश वसुनिया ,अमित शाहजी,राकेश सोनी ,मन्नु डामोर,राजु धानक,सुजीत भाबर, बालु खड़ीया,सुरेश राठोड़,आशुतोश राठौड़ एवं उपस्थीत भाजपा पदाधिकारीयों स्वंय हाथ में झाडु लेकर परिसर की सफाई की।  इसके पूर्व गांधी संकल्प यात्रा के रथ को कार्यक्रम के पुरवा पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया ।

पुरे देश में शान्ति, सद्भाव एवं भाईचारे का वातावरण निर्मीत हो

यात्रा के समापन कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा यात्रा का उद्देष्य महात्मा गांधी के विचारो एवं सिद्धांतों तक जन जन तक पहुंचाना एवं पुरे देश में शांति, सद्भाव एवं भाईचारे का वातावरण निर्मीत हो इस भावना से राश्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र के गावों में गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारो एवं कार्ययोजनाओं से देश एक हो रहा है व नव भारत का निर्माण हो रहा है आज कष्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक हुआ है हम सभी की आस्था एवं विष्वाक कैन्द्र सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया उसका पुरे देश मे उसका स्वागत हुआ है। दिल्ली मे बेठी सरकार ने वो काम करवाये है जो बिते 400 से 500 वर्श से अटके हुए थे। समापन अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा में सहयोग करने वाले समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष विष्वास सोनी ने संकल्प यात्रा के उदद्ेष्य का बखान किया व बताया कि 156 गा्रम एवं 8 षहरोे से होते हुए यात्रा के दौरान 675 परिवार प्रवास, 80 स्वच्छता ,90 जनसभा ,25 वृक्षारोेपण सहीत सिंगल युस पोलीथीन रोकन सम्बंधी आयोजन किये गये । यात्रा का शुभारंभ 2 अक्टुम्बर गांधी प्रतिमा झाबुआ से हुआ था व समापन थांदला में हुआ । आभार नगर परिशद अध्यक्ष बंटी डामोर ने माना।

 

)