गोपाल पुरस्कार में गोपालको का रुचि नहीं लेना रहा चिंता का विषय

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला

अतिथियों ने किया गोपालको को पुरस्कृत

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को पशु चिकित्सालय थान्दला में आयोजित किया गया ।हालांकि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले गोपालको की संख्या लगभग बीते वर्षों से आधे रही । गोपालको का प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने का कारण गोपाल को को सूचना मिल पाना रहा है । गोपाल को का कहना है कि उन्हें सही समय पर प्रतियोगिता की सूचना नहीं मिली जिस कारण में प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं हो पाए । ज्ञात हो इस वर्ष सिर्फ 4 -4 गोपालको ने हीं प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । जबकि बीते वर्ष गोपाल को की संख्या दुगनी थी ।

समारोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे कहा कि गोपालक शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अधिक से अधिक गोपालन करे और अपने क्षेत्र को भी दुग्ध उत्पादक अग्रणी बनाए और रोजगार के अवसर उपलब्ध करावे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित किये जावे जिससे क्षेत्र के लोगो को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके । जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने कहा कि मूक बधिर पशुओ के उपचार हेतु पूरे क्षेत्र में शिविर लगाए जावे जिसमे हमारी संस्था निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाएगी । पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट ने कहा कि शासन की गोपाल पुरस्कार योजना गो संवर्धन को बढ़ाने का माध्यम है गोपालक अन्य लोगो को भी गोपालन हेतु जागरूक करे । खंड पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज देवड़ा ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की राजेश गेंदल डामर सीओ जनपद आरसी हालु,चैनसिंह डामर ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश डामर कादर भेख , जयसिंह वसुनिया , जितेंद्र धामन , हरीश पांचाल ,हवा खड़िया सहित समस्त कर्मचारी अधिकारीगण पत्रकारगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में क्रमशः गाय में प्रथम पुरस्कार दस हजार रूपये जोगडि़या डामोर ग्राम खांनदन, द्वितीय पुरस्कार सात हजार पांच सौ रुपये दिनेश धारू ग्राम मछली माता, तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए प्रेमसिंह मानसिंह, भैंसों में प्रथम पुरस्कार मांगीलाल रामचंद्र थान्दला दस हजार रुपये, दितीय पुरस्कार मोतीलाल रामचंद्र थान्दला सात हजार पांच सौ रुपये, तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए पवन मोतीलाल पटेल को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन विमल त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं आभार संघ के जिला अध्यक्ष एसआर कतीजा द्वारा किया गया ।

 

)