गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण में ग्रामीण हुए शामिल

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के द्वारा चलाएं जा रहे सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम के दूसरे चरण के प्रशिक्षण का समापन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र थांदला में किया गया। इस समापन समारोह में राज्य प्रशिक्षक दीपक तिवारी, जिला तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ. गर्ग, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल राठौड़, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रवीण यादव एकजुट संस्था से क्षेत्रीय समन्वयक मनीष त्रिवेदी एवं जिला समन्वयक नयन पांडे उपस्थित थे। डॉ गर्ग ने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे धूम्रपान या किसी भी प्रकार का नशा गर्भवती वह उसके बच्चे के लिए हानिकारक होता है। इस दौरान प्रतिभागियों को संस्था द्वारा चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस दौरान संस्था से विकासखंड समन्वयक जाफर हुसैन, जागृति कटारा, मनोहर मालवीय, मंजू धाक व राजेश परमार उपस्थित थे।

)