कॉलेज चलों अभियान की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
==== 
स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज चलो अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। संस्था प्रभारी प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया ने जिले के सभी हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को सम्बोधित किया। डॉ. बारिया ने बताया कि कॉलेज चलो अभियान के उद्देश्यों एवं इसकी आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कक्षा 12 उत्तीर्ण विद्यार्थी उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित न रहे एवं ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, निर्धारित सीट संख्या एवं शुल्क संरचना की जानकारी दी। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसें- गॉव की बेटी, प्रतिभा किरण, विक्रमादित्य, पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति, आवास सहायता योजना, आवागमन, निःशुल्क पुस्तके प्रदाय एवं स्टेशनरी आदि की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सम्यंक विकास हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, एनसीसी एवं एनएसएस की भी विस्तृत जानकारी दी।बैठक में उपस्थित प्राचायों का आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसएल देवड़ा ने माना।

)