15 दिवसीय समर कैंप में ग्रामीण बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए आयोजित की जा रही ज्ञानवद्र्धक स्पर्धाएं

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
ढेकल संकुल के तहत विजयाडूंगरी स्कूल, ढेकलबड़ी ग्राम पंचायत व ढेकलबड़ीस्कूल में एक पखवाड़े यानी 1 जून से लेकर 15 जून तक समर कैंप का उद्घाटन किया गया। विजयाडूंगरी में 2 जून को ढेकलबड़ी में 3 जून व ढेकलछोटी में 4 जून को समर कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान पालक वर्ग भी शामिल हुए। 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्थानीय युवाओं दरा समर कैंप केंद्र मेें सुबह 8 से 10 बजे तक प्रतिदिन क्रॉफ्ट, खिलौना, चित्रकला, कविता, कहानी और खेल की गतिविधि के द्वारा बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए एक समान अवसर दिया जा रहा है। शैक्षणिक नेतृत्व व सहायक पर्यवेक्षण कार्यक्रम के ब्लाक समन्वयक सुनीतासिंह के मार्गदर्शन में में समर कैंप का उद्घाटन किया गया। युवा स्त्रोत के रूप में विजयाडूंगरी से अनीसा, शिल्पा, माधुरी, ढेकलबड़ी ग्राम पंचायत की स्मिता, करीना, हिना, आयुषी एवं ढेकलछोटी से राहुल, संदीप, संजय, रेखा और उन्नत के द्वारा समर कैंप का संचालन किया जा रहा है।
)