अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ग्राम बड़ी खट्टाली सर्व हिंदू समाज में नजर आया उत्साह, यात्रा निकाली

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में दिनांक 1 जनवरी से ही पुरा ग्राम धर्म मय वातावरण से प्रसन्नचित बन चुका था प्रातः काल प्रभात फेरी निकाल ना महिलाओं द्वारा नित्य घर-घर द्वार जाकर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ करना ऐसी कहानी धार्मिक आयोजन प्रतिदिन चलाए जा रहे थे।

22 जनवरी आज ही के दिन भगवान की राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आज प्रातः 6:30 बजे पूरे नगर का भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई ततपश्चात 9:30 बजे एक विशाल (श्री राम संकीर्तन) चल सम्हारो ढोल, चलित भजन, भगवान स्वरूप मे झाकियो के साथ पूरे ग्राम से होता हुआ चारभुजा मंदिर प्रांगण पहुंचा जहां पर अयोध्या से हो रहा लाइव प्रसारण सार्वजनिक रूप से एक बड़ी सी स्क्रीन लगाकर देखागया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मातृशक्ति महिलाएं एवं आसपास के ग्रामीण बंधु उपस्थित थे। प्राण प्रतिष्ठा पश्चात् दोपहर 2 बजे भगवान चारभुजा नाथ जी का रामरूपी श्रंगार किया गया साथ ही महा आरती उतारते हुए एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सभी ने सहभागीता कर प्रसादी एवं भोजन प्राप्त किया दोपहर को जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने भी उक्त आयोजन में अपनी सहभागिता की एवं उपस्थित धर्म प्रेमी बंधु से चर्चा की एक दिन पूर्व रविवार रात्रि को एक विशाल भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें भगवान राम के मधुर गीतों से पूरा वातावरण धर्ममय हो रहा था पूरे कस्बे में विभिन्न घरों में सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया एवं सोमवार रात्रि को घर-घर दीपक लगाकर रोशनी की गई। इस पुरे आयोजन में सर्व हिंदू संगठन समिती का महत्वपूर्ण योगदान रहा समिति में महिलाए, पुरुष,  युवक युवतियों  सभी ने सहभागिता निभाई।