मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा खट्टाली में कई ग्राहक परेशान, समय पर राशि नहीं राशि

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में स्थित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में लोगों के जिन लोगों के पैसे जमा है उन्हें जमा रुपया निकालने में भारी और सुविधाएं उत्पन्न हो रही है नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में दिनांक 28/3/2024 को ग्राहक रमेश मेहता जिनका खाता नंबर 501010100002035 संलग्न है उन्होंने 28/3/2024 को मैनेजर से संपर्क कर उनकी जमा राशि में से 1,85000 रुपए आहरण का निवेदन किया मैनेजर ने मैनेजर ने यह कहकर टाल दिया कि अभी 31 मार्च तक क्लोजिंग है इसलिए आपको पेमेंट एक तारीख के बाद मिलेगा ग्राहक रमेश मेहता ने 2 अप्रैल को पुन: संपर्क किया तो की बोला की राशि 3 अप्रैल को मिलेगी जब ग्राहक 3 अप्रैल को पुन बैंक में गए तो जवाब मिला कि शाम को राशि आवेगी तब मिलेगी 4 अप्रैल को पुन बैंक में 11:00 बजे चेक जमा किया तो बताया कि एसबीआई से राशि आवेगी तब प्रदान की जावेगी।

इस प्रकार ग्रामीण बैंक में ग्राहक 7 दिन तक निरंतर परेशान रहा ग्राम के अनेक खातेदारों ने भास्कर प्रतिनिधि को बताया कि ग्रामीण बैंक में लंबे समय से ऐसा ही चल रहा है कहीं खातेदारों ने बताया कि यदि बैंक की स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें मजबूरन बैंक में खाता बंद करना होंगे कहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी ग्रामीण बैंक के रवैया से नाराजगी व्यक्ति की स्मरण रहे की ग्रामीण बैंक के मैनेजर द्वारा ग्राहकों से यह कहा जाता है कि जहां शिकायत करना हो वहां करो बैंक में पैसा आने पर ही मिलेगा जब ग्राहक रमेश मेहता ने जिले के हेड ऑफिस ग्रामीण बैंक झाबुआ में श्री माहेश्वरी जी से संपर्क किया तो उन्होंने साय कल 4:00 बजे ग्राहक रमेश मेहता को बैंक से एक लाख 85 हजार खेद व्यक्त करते हुए दिलाए स्मरण रहे की ग्राहक रमेश मेहता एक जनप्रतिनिधि है उन्होंने बताया कि बैंक में प्रबंधक एवं कैशियर का व्यवहार भी संतोषजनक नहीं है मेहता ने बताया कि उनके पुत्र स्वप्निल मेहता जो की कनाडा में है अध्यनरत है उनकी फीस भरने हेतु बैंक में 7 दिन तक चक्कर लगाना पड़े जबकि फीस भरने की आखिरी तारीख 5 हे श्री माहेश्वरी झाबुआ ने बताया कि बैंक में अब इस प्रकार की पुनरावती नहीं होगी और ग्राहकों को समय पर राशि का भुगतान किया जाएगा।