लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने मतदाता जागरूकता ली शपथ

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला

जनपद पंचायत रामा के ग्राम पंचायत धमोई के अंतर्गत आने वाला ग्राम जसोदा हिरजी में आज गुरुवार को ग्राम जसोदा हिरजी में  जनपद पंचायत रामा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया श्रीमती संगीता गुण्डिया एवं CPO श्री बाबूलाल बारिया ब्लॉक  समन्यवक पेसा विजु मावी की उपस्थिति में मतदान जागरूकता का स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया रामा ने अपनी स्थानीय भीली भाषा में ग्रामीण जनों को शपथ दिलाई गई है सभी ने शपथ ली कि लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमें उपस्थित सचिव रोजगार सहायक मोबिलाइजर एवं  सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी गण बड़ी मात्रा में ग्रामीण जन उपस्थित हुए हैं।