राम मंदिर में धूमधाम के साथ विराजित हुए रामलला

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बडी

22 जनवरी 2024 को अयोध्या मैं विराजित हुए रामलाल के साथ जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गांव के राम मंदिर में प्रभु श्री राम जी के साथ सीता माता, लक्ष्मण जी ,लक्ष्मी माता, शिव जी, हनुमानजी की मूर्तियां विधिवत से मंदिर में विराजित की गई।

22 जनवरी अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के साथ खरडू बड़ी में भी राम भक्तों द्वारा आतिशबाजी कर मांदल की धाप पर नृत्य करते हुए रामलला को विराजित किया गया।प्राण प्रतिष्ठा में पधारे सभी राम भक्तों के लिए राम मंदिर की समिति द्वारा पंचाल नोहरे पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।प्राण प्रतिष्ठा में समस्त व्यापारियों द्वारा अपना व्यवसाय बंद कर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में पधार कर भव्य चल समारोह समस्त समाज के समाजजन एवं ग्रामीणजनों द्वारा निकाला गया।इसी के साथ ही राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारे समस्त ग्रामीणजनों को गांव के युवा महेश जोगड़िया डामोर एवं अर्जुन बाबुसिंह टांक द्वारा चाय बना कर पिलाई गई।ग्रामीणजनों को करीब 20 वर्षो से इस पल का इंतजार था जो कि आज अयोध्या के साथ सम्पन हुआ। खरडू बड़ी गांव में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 19 से 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा तक यज्ञ हवन किया गया।