सीबीएमओ डॉ. गणावा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुरुष सहभागिता सम्मेलन में लोगो को जानकारी दी

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

स्वास्थ्य विभाग के रायपुरिया सेक्टर के उपस्वस्थ्य केंद्र रताम्बा , रामनगर , कुड़वास और कदवाली में हुवा पुरुष सहभागिता सम्मेलन में स्वास्थ्य कर्मचारियो ने ग्राम वासियों को महिला एवं पुरुष नसबंदी करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान शासन द्वारा देय प्रोत्साहन राशियो की जानकारी दी, पुरुषों की अधिक से अधिक नसबंदी हो सके इसके लिए डॉ. गणावा के नेतृत्व में मैदानी कर्मचारियो ने ग्राम वासियों में जागरूकता अभियान चलाया। ग्राम रताम्बा में पुरुष नसबंदी के लाभार्थियो का स्वागत किया गया, ग्राम सोयला में फलिए फलिए में छोटे छोटे केम्प के माध्यम से लोगो को पुरुष नसबंदी की जानकारी दी गई, CBMO डॉ. गणावा की अनोखी पहल मैदानी कर्मचारियो के माध्यम से हर केम्प में हितग्राहियो को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी।

पुरुष सहभागिता सम्मेलन में ब्लॉक स्तर से BEE विवेक मरकाम, BCM कमलेश अमलियार , BPM मुजाल्दे, पृथ्वीपाल चुंडावत , सेक्टर रायपुरिय्या से MO डॉ. डाबी, सुपरवाइजर अमृतलाल राठौर, CHO डॉ. जयेश स्वर्णकार, मधुसूदन शर्मा, ANM कमला राठौर, गंगा चारेल, संगीता एवं समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पुरुष सहभागिता सम्मेलन के लिए लगातार केम्प कर रहे है।

Cbmo डॉ गणावा ने क्षेत्र की जनता से अपील करी है कि अधिक से अधिक परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थाई साधनों का प्रयोग जिया जाए विशेष कर पुरुष नसबंदी ज्यादा से ज्यादा हो