सम्मेलन में नवविवाहित दम्पति को दी परिवार नियोजन की जानकारी

- Advertisement -

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

पीएचसी करवड़ के अंर्तगत आज उपस्वास्थ केंद्र घुघरी में सीबीएमओ डॉ राहुल गणावा के मार्गदर्शन और सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ विमला सिंगाड के नेतृव और बीईई विवेक मरकान के सहयोग से पुरुष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच और सचिव ने की। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर करवड़ के सुपरवाइजर दीपक बसेर ने किया। सम्मेलन में नवविवाहित दम्पति को बुलाया गया व परिवार नियोजन से होने वाले फायदे की जानकारी दी। योग्य दम्पति को परिवार नियोजन से होने वाले फायदे की जनकारी दी। पुरुष नसबंदी से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। पूर्व में पुरुष नसबंदी अपना रखी उन हितग्राहि का सम्मान भी किया गया। पांच साल तक बच्चों का पूरा टीकाकरण करवाने की समझाइश दी गई। इस सम्मेलन में सीएचओ रुचिता जायसवाल सहयोगिनी, विका, एएन एम अनुग्रह तोमर आंगनवाड़ी ओर सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।