भागवत कथा में उमड़े  श्रद्धालु ; माता लक्ष्मी भी कृष्ण भगवान के दर्शन के लिए तरस गई : पंडित योगेश्वर जोशी

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार/पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

माता लक्ष्मी भी भगवान कृष्ण के बालक रुप के दर्शन करने के लिए तरस गई थी गोपीयों की लाईन में खडी होना पडा था ततपश्चात एक बुजुर्ग गोपी ने माँ लक्ष्मी के स्वरुप को पहचान लिया तथा उन्होनें लक्ष्मी से कहा आप यशोदा के दरवाजे पर फुल मालाओं का तोरण लगा दो तभी इस भीड भाड मे कृष्ण के दर्शन करना संभव होगा गोपी की बात मानकर लक्ष्मी ने फुल मालाओं के बाहने दरवाजे तक जा पहुंची तथा नन्हे कृष्ण के दर्शन किये कथा में कृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हूऐ पंडित योगेश्वर जोशी रानापुर वाले ने रायपुरिया में भागवत कथा में व्यक्त किए श्री जोशी ने कहा की गौ दान करना चाहिए।गौ दान करने वाले भगवान को प्रिय होते नंद बाबा ने 2 लाख गौ दान किया था तभी उनके घर भगवान ने जन्म लिया था पंडित जोशी ने कहा जहाँ सुमति वहां भगवान जहां कुमति वहां आफत आती है । अपने कहा की सैकड़ों काम छोडकर भोजन व स्नान तथा दान व ईश्वर के भजन करना चाहिए। अपने कहा की कृष्ण सरिके पुत्र बनाना है तो हमें संस्कार देने होगे कृष्ण व शिव पर आधारित भजनों से चाहूओर भक्तिमय माहौल निर्मित हो गया था। भागवत कथा में आरती का पुण्य लाभ देवीसिंह भूरिया,संगीता भूरिया ने लिया। इस मौके पर राजा भैया सुनील सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गई कथा में परी सोनी, सरपंच सुखराम मैडा, महावीर भंडारी तथा साँई मित्र मंडल के युवा मनमोहनसिंह राठौर मोनु कुशवाहा, शुभम टंडावी, राहुल बैरागी महेंद्र भाई सहित नागरिकों का सरहानीय योगदान रहा ।

)