9 मई को पंचायत सचिव को कोरोना योद्धा घोषित नहीं करने पर 10 मई को पंचायत सचिवों का काम-कलम व कार्यालय बन्द

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
मप्र पंचायत सचिव व सहायक सचिव संगठन ने कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला आरसी हालु के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। पंचायत सचिवएसहायक सचिव व ग्रामीण विकास विभाग के जमीनी अमले के कार्यो को देखते हुए कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा घोषित करने के लिए 26 अप्रैल 2021 को जिले के कलेक्टर साहेबान को कोरोना योद्धा घोषित करने हेतु आदेश जारी किए गए थे।परन्तु इसके बावजूद प्रदेश के 10-12 जिलो के कलेक्टर के द्वारा आदेश निरस्त कर दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदेश निरस्त करने के लिए भोपाल स्तर से टब् में निर्देश दिए गए है।
मध्यप्रदेश में 50 से अधिक सचिव व सहायक सचिव की कोरोना महामारी में ड्यूटी करते हुए मृत्यु हो चुकी हैए इसके बावजूद अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के 46000 हजार सचिव व सहायक सचिवों के कोरोना के नाम पर आंख मिचौली की जा रही है। सुबह से श्याम तक बिना उच्च अधिकारी के लिखित आदेश के बिना व्हाट्सएप के माध्यम से डयूटी की जा रही है।प्रदेश के बडे अधिकारी एसी रूम में अपने परिवार के साथ आराम से बैठकर सचिव व सहायक सचिवों को मौत के मुँह में धकेल रहे हैं और कोरोना योद्धा के नाम पर षड्यंत्र कर रहे है।
सचिव व सहायक सचिव संगठन द्वारा सयुंक्त रूप से निर्णय लिया गया है कि यदि 9 मई 2021 तक समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो प्रदेश के सभी सचिव व सहायक सचिव 10 मई 2021 से काम-कलम व कार्यालय बन्द करके अपने परिवार की चिंता करते हुए अपने घर पर रहेंगे। कोरोना योद्धा नही तो काम नहीं के लिए बाध्य होंगे जिसके लिए प्रशासन खुद जिम्मेदार रहेगा।
सचिव संगठन के अध्यक्ष भावजी डामोर व सहायक सचिव संगठन के अध्यक्ष रतन डामोर ने बताया कि शासन स्तर से कोरोना योद्धा के आदेश के नाम पर आंख मिचौली न करते हुए स्पष्ट आदेश जारी किए जाए। व्हाट्सएप मेसेज के माध्यम से ड्यूटी कराई जा रही हैं एैक्ड स्तर से ड्यूटी के आदेश जारी किए जाए। आज दिनांक तक दिवंगत हुए सचिव व सहायक सचिवो के परिजनों को तत्काल 50-50 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाए। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल निर्वहन करते हुए ज्ञापन दिया गयाए जिसमें पंचायत सचिव संगठन इंदौर संभागीय प्रवक्ता रामचन्द्र मालीवाड, जिला संयोजक मांगू खराड़ी,रतना झनिया, रामसिंह मुणिया, भरत सोनार्थी,मन्ना कटारा जिला प्रवक्ता संगठन झाबुआ,जिला संगठन मंत्री संगठन झाबुआ राजेश मुणिया, दसमल निनामा, बालू मईड़ा, दीपक मेडा, वीरेन्द्र देवदा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पंचायत सचिव संगठन के जिला प्रवक्त संतोष माली द्वारा दी गई।