पुलिस महामारी से बचाव के लिए देे रही समझाइश, घरों में रहे सुरक्षित रहे

- Advertisement -

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
झाबुआ में बढ़ती संक्रमण को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा मास्क के साथ-साथ फल-फ्रुट भी वितरित किए। साथ ही आसपास के ग्रामीण लोगों को समझाइश दी कि 2 गज दूरी मास्क है जरूरी और अपनी सुरक्षा को देखते हुए लोगों से अनुरोध किया कि आप घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें। वहीं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा ना निकले। पुलिस प्रशासन आपके लिए तत्पर है बेवजह बाहर न निकले, अपने घरों में ही रहे सुरक्षित रहें। सरकार के द्वारा बनाई गई गाइड-लाइन के अनुसार ही चलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार बिजेंद्र मुजाल्दा, एसआई रामलाल लोकेंद्र खेड़े, दिनेश आरक्षक संजय, संतोष, मुकेश सभी स्टाफ ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को फल वितरित किए और मास्क पहनाकर समझाइश दी गई।