बेवजह घूमने पर 24 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई तो 12 लोगों को अस्थाई जेल

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

8 मई 2021 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी  अनिल बामनिया के नेतृत्व में थाने के स्टाफ को साथ लेकर कस्बा थांदला में गरीब एवं असहाय लोगों को मास्क वितरण किए गए ताकि उन्हें भी एक गंभीर कोरोना जैसी बीमारी से बचाया जा सके, दायित्व कानून का पालन करवाने के साथ-साथ असहाय एवं गरीब लोगों की कल्याणकारी भावना के साथ मदद करना भी दायित्व बनता है कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस द्वारा इस दायित्व को भी बखूबी निभाया जा रहा है ,बार-बार समझाई एवं कानून का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरोध थांदला पुलिस द्वारा 188 भादवी एवं आपदा प्रबंधन की धारा 51 बी एवं शहर के तहत 4 चार लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई–
राकेश पिता गुला अमलियार उम्र 33 निवासी टीमरवानी हाल मुकाम तेजाजी मंदिर के पास थांदला, अमर सिंह पिता मडिया भाबोर उम्र 25 वर्ष निवासी कलदेला हाल मुकाम तेजाजी मंदिर के पास थांदला, निलेश पिता दयाराम प्रजापत उम्र 29 साल निवासी एमजी मार्ग कुमार मोहल्ला थांदला ,  मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्म 39 साल जमील लखारा गांधी चौक थांदला,
द्वारा किराने की दुकान खोलकर लॉक डाउन का एवं करोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान से ग्राहकों को प्रतिबंध के बावजूद सामान बेच रहे थे जिन्हें मौके पर रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनके खिलाफ अपराध धारा 188, 269 ,270 भादवि, तथा 51 बी ,60 आपदा प्रबंधन का पंजीबद्ध किया गया है कोरोना कर्फ्यू के दौरान अकारण कस्बे में घूमने वाले लोगो द्वारा कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को फैलाने का काम कर रहे हैं ऐसे 12 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया है तथा 24 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 4200 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया l संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल बामनिया, उप निरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी, उप निरीक्षक सुनीता चौहान, कार्यवाहक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, सहा. उप निरीक्षक महावीर सिंह विश्वकर्मा, आरक्षक राहुल. चंद्रभान सिंह. सोहन ,कमल का सराहनीय योगदान रहा l