गांव-गांव कोरोना को परास्त करने ग्राउंड जीरो पर पहुँच रही मेघनगर राजस्व विभाग की टीम

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए मेघनगर एसडीएम ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में कमरकस मैदानी सुदर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए मोर्चा संभाल रखा है।कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शहरी-ग्रामीण इलाकों में कोरोना के लक्षण युक्त मरीजों में कोरोना मेडिसिन किट का वितरण किया जा रहा है। मेघनगर एस डी एम एल एन गर्ग ने बताया कि वे स्वयं मेघनगर तहसीलदार हर्षल बेहरानी एवं नायब तहसीलदार अजय चौहान के साथ मिलकर मेघनगर विकासखंड में आने वाले 112 ग्रामों में प्रत्येक गांव में 10 से 15 कीट तड़वी पटेल सरपंच तक पहुंचा रहे है। आगामी दिनों में 2 हजार औषधि किट ग्रमीण लोगों तक जल्द पहुंचेगी।

दूसरे दिन ग्राम सजेली मालजीसात में लगा कोरोना जांच एवं औषधि वितरण निषुल्क कैंप

औषधि वितरण एवं जांच कैंप मुहिम के दूसरे दिन ग्राम सजेली मालजीसात के पंचायत भवन में कैंप आयोजित किया गया।कैम्प में मेडिसिन किट 15 लोगो को निषुल्क दिए गए व 5 कोरोना रैपिड टेस्ट जांच के सेम्पल व 12 आर टी पी सी आर टेस्ट कुल 17 संदिग्ध व्यक्तियों के जांच सेम्पल लिए गए। कैंप में विशेष रूप से जनपद सीओ वीरेंद्र सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग का हमला आशा एनम आदि सहयोग कर रही है।आगामी दिनों में इसी तरह के निषुल्क जांच कैंप 9 मई को देवीगढ़ पंचायत भवन /उपस्वस्थ केन्द्र,10 मई रंभापुर पंचायत भवन /उपस्वस्थ केन्द्र,11 मई खच्चर टोडी पंचायत भवन/उपस्वस्थ केन्द्र,12 मई नोगावा पंचायत भवन/उपस्वस्थ केन्द्र,13 मई देदला पंचायत भवन ,14 मई झापादरा पंचायत भवन,15 मई मदरानी पंचायत भवन /उपस्वस्थ केन्द्र,16 मई स.ते.भी.साथ पंचायत भवन पर आयोजित होना है।

रोटरी क्लब ने दिए निशुल्क 437 मेडिकल किट

हर सेवा कार्य में अग्रणी रहने वाले रोटरी क्लब ने मेघनगर द्वारा एस डी एम द्वरा ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क औषधि वितरण के तहत चलाए जा रहे प्रोग्राम में 437 औषधि किट निशुल्क मेघनगर राजस्व विभाग को सौंपे स्वास्थ्य चेयरमैन भरत मिस्त्री ने बताया कि रोटरी क्लब अपना के सदस्यों द्वारा 30 हजार के लगभग आर्थिक आपसी सहयोग से मेडिकल कीट को तैयार किया गया जिसमें बुखार के लिए पेरासिटामोल सर्दी खासी के लिए सिट्राजिन कोरोना दूर करने के लिए टेबलेट एवं मल्टीविटामिन टेबलेट ओ आर एस का घोल मिलाकर पूरे औषधि कीट को तैयार किया गया है। शनिवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में मेघनगर एसडीएम एलएन गर्ग डॉक्टर नायक आयुष विभाग की डॉक्टर के साथ मेघनगर रोटरी क्लब अपना का भरत मिस्त्री राजेश भंडारी जयंत सिंघल मांगीलाल नायक निलेश भानपुरिया महेंद्र सोलंकी समाजसेवी निसार पठान भूपेंद्र बरडलिया नगर परिषद से राजा टाक आदि की उपस्थिति में कीट सोपे गए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी ने बताया कि आगे भी समय-समय पर प्रशासन और शासन का जैसा आदेश रहेगा रोटरी क्लब अपना सहयोग करता रहेगा। औषधि किट सहयोग के लिए एस डी एम एल एन गर्ग ने सराहना की व जन सहयोग में ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने की बात कही।