शार्ट सर्किट से आईसकैंडी में लगी आग से लाखों की नुकसानी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
भीषण आग में होटल सह आईसकैंडी दुकान पुरी तरह खाक हुई। नगर के अतिव्यस्त पिपली चौराहा स्थित प्रसिद्ध जैन आईसकैंडी एवं रेस्टोरेंट पर अल सुबह लगी आग में पूरा सामान जल कर खाक हो गया। सुबह तकरीबन 5 बजे लगी आग को देखकर मुकेश मेहते, चिराग लुणावत, अर्पित जैन, राजा राठौड़, लोकेश मेहते, रामसिंह, तुलसी मेहते, तुलसी ब्रजवासी, हरि ब्रजवासी व अन्य रहवासियों व गुजर रहे लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन लगाया व स्वयं भी आग बुझाने के भरसक प्रयास किए। खबर मिलते ही फायर बिग्रेड व नपं अध्यक्ष बंटी डामोर मौके पर पहुंचे व लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास किए। रहवासियों द्वारा सूचना मिलने पर दुकान संचालक दिलीप श्रीमाल व अखिलेश श्रीमाल व परिजन भी कुछ ही देर में मौके पंहुचे पर दुकान खोलकर पीछे के कमरे से गैस टंकी बाहर निकाली व भयावह हादसा होने से बचाया। कुछ ही देर नगरवासियों का जमावड़ा घटना स्थल पर हो गया व आग बुझाने व सामान निकालने के प्रयास में जुट गए। भीषण आग पर लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया गया परंतु तब तक रेस्टोरेंट में रखा सारा सामान जलकर खाख हो चुका था। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन घटना की जांच में जुटा।
लाखों की हुई नुकसानी-
जैन रेस्टोरेंट एवं आइसकैंडी के संचालक दिलीप श्रीमाल व अखिलेश श्रीमाल ने बताया कि दुकान में रखा 600 लीटर के 4 डी फ्रिज, 2 वाटर फ्रिज, 1 वाटर कूलर, कांउटर, टेबल-कुर्सियों समेत लाखों का माल जलकर खाक हो गया, जिसकी कुल नुकसानी लगभग 9 से 10 लाख की हो सकती है। आगजनी में किसी प्रकार कोई जनहानि नही हुई।
बनाया पंचनामा-
मौके पर पंहुचे तहसीलदार गणपतसिंह डावर, पटवारी जयंतीलाल बामनिया ने मौके पर पंहुच पंचनामा बनाया। मौके पर उपस्थित नप अध्यक्ष बंटी डामोर, विश्वास सोनी, महेश नागर, अनिल भंसाली, मयूर तलेरा समेत नगरवासियों ने शासन ने उक्त आगजनी में हुई नुकसानी हेतु उपस्थित प्रशासन से अधिक से अधिक सहायता राशि की मांग की।